ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत
By Deshwani | Publish Date: 17/11/2017 11:19:18 AM
अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत

हैदराबाद, (हि.स.)। तेलंगाना में शुक्रवार सुबह हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

करीमनगर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को करीमनगर के सरकारी अस्ताल में भर्ती किया गया है। कोत्तापल्ली मंडल परिधि के मलकापुर बायपास रोड के पास पानी की टंकी ने तेज गति से जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस ऑटो में 16 लोग सवार थे। 

मेडचल जिला पेटबशीराबाद में हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक मोटरसाइकिल पर तेज गति से डिवाइडर के पास टर्न करते समय नीचे गिर गए। इस दुर्घटना में आरमूर निवासी अनिल कुमार, मलारेड्डी कॉलेज में बीटेक तीसरे साल की पढ़ाई कर रहे रतन अंगीलु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरमूर मंडल निवासी अमनराज ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

शामीरपेट मंडल के तूमाकुंटा तेलंगाना स्पोर्ट्स स्कूल के पास हुई दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। मोटरसाइकिल के चालक के संतुलन खो जाने से दोनों नीचे गिर गए और मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिकंदराबाद मारेडपल्ली निवासी मरकला श्रीनिवास और ए. कोंडल के रूप में की गई है।

नलगोंडा जिल्ला कत्तमगुरु के पास हुई और एक सड़क हादसे में बोलेरो गाड़ी डिवाइडर को टकराकर उलटने से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हो नहीं पाई है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS