ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
विश्व बांग्ला के मालिकाने हक को लेकर हाईकोर्ट पहुंची सीपीएम
By Deshwani | Publish Date: 16/11/2017 10:26:02 AM
विश्व बांग्ला के मालिकाने हक को लेकर हाईकोर्ट पहुंची सीपीएम

कोलकाता, (हि.स)। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस से निष्कासन के बाद भाजपा का दामन थामने वाले मुकुल राय द्वारा 10 नवंबर को भाजपा की जनसभा में राज्य सरकार का ब्रांड बन चुके विश्व बांग्ला के मालिक मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी के होने का दावा करने के बाद विपक्षी पार्टियां भी इस मुद्दे को उछालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने बुधवार को बंगाल का ब्रांड बन चुके विश्व बांग्ला के मालिक कौन है राज्य सरकार से इसका खुलासा करने की मांग की। उन्होंने अपनी मांग को लेकर अाज कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य एवं न्यायधीश अरिजित बंदोपाध्याय के डिविजन बेंच में मामला दायर किया। शुक्रवार को मामले की अगली सुनवाई होगी। मामले की वकील विकास भट्टाचार्य ने कहा कि विश्व बांग्ला के असली मालिक के बारे में पता लगाने के लिए कोर्ट में मामला दायर किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए सीट गठित किये जाने की मांग की गयी है। श्री भट्टाचार्य ने कहा कि य़ाचिका में मामले की निष्पेक्ष जांच कर असली तथ्य को जनता के समक्ष लाने की गुहार लगायी गयी है। सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि विश्व बांग्ला को लेकर खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि समझ में नहीं अा रहा है कि विश्व बांग्ला को लेकर सही को बोल रहा है। मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी सही बोल रहे हैं या फिर राज्य सरकार के दो सचिव। उन्होंने कहा कि यदि ममता बनर्जी के भतीजे सही बोल रहे हैं तो दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाए। गौरतलब है कि 10 नवंबर को भाजपा में शामिल होने के बाद अपनी पहली जनसभा में मुकुल राय ने खुलासा किया था कि विश्व बांग्ला एक कंपनी है जिसका मालिक मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी है। यह कोई सरकारी संस्थान नहीं है ओर राज्य सरकार का इससे कोई लेनादेना नहीं है।मुकुल राय के इस खुलासे के बाद बंगाल में राजनीतिक भूचाल अा गया। राज्य सरकार के गृह सचिव अत्रि विश्वास ने फौरन संवाददाता सम्मेलन बुलाकर एेलान किया कि यह किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है। यह राज्य सरकार का लोगो है। मुकुल के दावे को गलत करार देते हुए अभिषेक बनर्जी ने मुकुल को नोटिस भेजा है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS