ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राज्य
मध्यप्रदेश में पहली बार महिलाएं सुधारेंगी विद्युत लाइन, 19 युवतियां बनी प्रभारी
By Deshwani | Publish Date: 15/11/2017 1:29:25 PM
मध्यप्रदेश में पहली बार महिलाएं सुधारेंगी विद्युत लाइन, 19 युवतियां बनी प्रभारी

इंदौर, (हि.स.)। मध्यप्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तथा उनके कौशल उन्नयन के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष पहल की जा रही हैं। इस सिलसिले में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भी अनुठी पहल की गई हैं। कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश में पहली बार 19 युवतियों को विद्युत लाइन प्रभारी बनाया गया है। इन्हें विद्युत लाइन सुधारने का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह अनुठी पहल मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी आकाश त्रिपाठी द्वारा की गई हैं।
 
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लाइन मेन के रूप में नियुक्त रोशनी, मोनिका, इंदू, पूजा, रीना, संध्या अब आपको खंभों पर चढक़र फाल्ट सुधारते नजर आएंगी, जम्पर कसती नजर आएगी, ट्रांसफार्मर की रिपेरिंग के मौके पर मौजूद दिखाई देगी। यह सब हुआ हैं मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की पहल पर। अब इंदौर बिजली कंपनी में चुनी गई 19 युवतियां बिजली सुधार संबंधी गहन ट्रेनिंग ले रही हैं। इसके बाद बिजली कंपनी के जोन व वितरण केंद्रों पर पदस्थी देकर लाइन का काम करेंगी।
मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के एमडी आकाश त्रिपाठी ने बताया कि अब तक बिजली कंपनी में महिलाएं लेखापाल व अन्य कार्यालय के पदो तक ही सीमित थी। हमने सभी जिलों में व्यापक प्रचार प्रसार कर युवतियों को लाइनमैन की परीक्षा दिलाई, फिर फिजिकल फिटनेस परीक्षा हुई। इसके बाद एक साथ 19 युवतियों का चयन लाइन परिचारिका(एलए) के लिए हुआ हैं। इन सफल व प्रशिक्षणरत युवतियों में रोशनी अश्ने, मोनिका रायकवार, देवशीली पांचे, दीक्षा पटेल, कश्मा भगत, सपना साहू, प्रिया पंवार, वर्षा मार्कों, इंदू कुमरे, पूजा मुडिया, रीना बालुंदा, किरन आर्शीया, संध्या बांकरिया, लता पिपरिया, अंकिता पाटिल, मोना कटिया, किरन मोर्य, वर्षा धोके, निधि शिवरे आदि शामिल हैं। ये सभी बिजली कंपनी के विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर पर लाइन ठीक करने, फाल्ट सुधार, खंभे पर चढकर नए कनेक्शन देने, अर्थिंग ठीक करने, स्पार्किंग दूर करने, जंपर ठीक करने, बिजली बिलों की रिकवरी करने के अलावा फोटो मीटर रीडिंग जानने, रिमोड डिस्कनेक्शन यूनिट के मोबाइल से संचालन करने आदि का कार्य कुशलतापूर्वक सीख रही हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS