ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
हिन्दू अध्यात्मिक एवं सेवा मेला गुरुवार से, योग गुरू बाबा रामदेव करेंगे उद्घााटन
By Deshwani | Publish Date: 15/11/2017 11:32:34 AM
हिन्दू अध्यात्मिक एवं सेवा मेला गुरुवार से, योग गुरू बाबा रामदेव करेंगे उद्घााटन

जयपुर, (हि.स.)। राजधानी के सवाई मानसिंह इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में लगने वाले पांच दिवसीय हिन्दू अध्यात्मिक एवं सेवा मेले का उद्घाटन गुरुवार शाम चार बजे योग गुरू बाबा रामदेव करेंगे। सेवा मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। 

इस अवसर पर निम्बार्काचार्य श्याम शरण देवाचार्य महाराज निम्बार्क पीठ सलेमाबाद, पूज्य प्रेम सागर महाराज, साध्वी विजया उर्मिलिया और स्वामी परमात्मा नन्द सरस्वती महाराज भी मौजूद रहेंगे। 

16 से 20 नवम्बर तक चलने वाले मेले के पहले दिन वृक्ष- गौ एवं तुलसी वंदन कार्यक्रम होगा। इसमें ग्यारह सौ कन्याएं वृक्ष- गौ एवं तुलसी का पूजन करेंगी। 

आयोजन समिति के सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष सेवा मेले कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में कई गुना ज्यादा ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है। मेले का मुख्य उद्देशय भारत की सामाजिक एवम् सांस्कृतिक विरासत को सहेजना एवं प्रतीकों को प्रभावी उपयोग से मूल्यों, संस्कारों और प्रतीकों की एक त्रयी करना है। सेवा मेले में दादी नानी का घर, हेरिटेज गांव, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, फोटोग्राफी पोस्टर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक व रचनात्मक प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिता, कृष्ण योगाथोंन, प्रश्न मंच प्रतियोगिताएं, प्रयास (लाइव पेंटिंग), सामाजिक समरसता सम्मलेन, पुरस्कार वितरण समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और छह थीमों पर आधारित प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

सेवा मेले में पांच दिनों में सैंकड़ों विद्यालयों से लगभग पांच लाख बालक बालिकाओं का आगमन रहेगा जैसा कि बाल मन पर कहानियों का प्रभाव सर्व विदित है अतः दादी नानी का घर थीम के माध्यम से बच्चों को लाइव कहानियां सुनाकर उनको सीधा हमारी परम्पराओं एवम् संस्कृति और भारतीय जीवन शैली व संस्कारों से जोड़ने का प्रयास रहेगा। हेरिटेज गांव भी इस मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा जिसमें परम्परागत जीवन शैली को पुनः जीवंत करने का प्रयास किया जाएगा। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS