ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
प्रतिबन्धित के घर पहुंचकर दिया आधार कार्ड
By Deshwani | Publish Date: 15/11/2017 9:49:57 AM
प्रतिबन्धित के घर पहुंचकर दिया आधार कार्ड

पुरुलिया, (हि.स.)। रांची रिजनल हेड ऑफिस से अधिकारियों ने आकर प्रतिबन्धित संजीव माहातो के घर पहुंचकर आधार कार्ड दिया। संजीव माहातो (24) सफस्सल थाना स्थित गाड़ाफूंसड़ो गांव के निवासी ऑस्टिओपोरोसिस रोग से ग्रस्त हैं, जिसके कारण वे देखने में चार साल के बच्चे जैसा लगते हैं। पूरे गांव में सभी लोगों के आधार कार्ड लगभग बन चुके है।
संजीव आधार कार्ड के बिना कई सुविधाओं से वंचित थे, जिसके कारण उनके परिवारवालों ने पुरुलिया शहर के सरकारी कार्यालय में जाकर आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। अन्ततः आधार कार्ड के कार्यालय से सम्पर्क साधा। जिसके बाद संजीव को आधार कार्ड मिल सका। मंगलवार संजीव को पुरुलिया जिला परिषद सभाकक्ष में एक आयोजन के दौरान संजीव को उनका आधार कार्ड सौंपा गया। 
यूआईडीएआई रांची के आंचलिक कार्यालय के निदेशक जनरल सुनील प्रसाद ने आधार कार्ड दिया। इस मौके पर विभाग के डेपुटी डायरेक्टर सुरेश कुमार प्रसाद, पुरुलिया नगरनिगम के पौरप्रधान सामिम दाद खान, पार्षद विभास दास, छाया दास सहित अन्य पार्षद भी उपस्थित रहे। मंगलवार आधार कार्ड को लेकर एक कर्मशाला आयोजित की गई, जिसके दौरान संजीव को बधाईयां दी गई। पुरुलिया नगर निगम के पौरप्रधान सामिम दाद खान ने संजीव को एक चेयर पर चढ़ाकर एक मिनट के लिए फूलों का गुच्छा देकर चेयरमैन घोषित किया। इस मौके पर संजीव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहुत दिनों के संघर्ष के बाद आज आधार कार्ड मुझे मिला। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS