ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक व्यवस्था को सुधारा: केंद्रीय मंत्री गेहलोत
By Deshwani | Publish Date: 14/11/2017 1:21:18 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक व्यवस्था को सुधारा: केंद्रीय मंत्री गेहलोत

नागदा, (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो बड़े निर्णय से देश की अर्थिक व्यवस्था में सुधार हुआ है। मोदी की नीतियां एवं नीयत राष्ट्रहित में हैं। यह बात केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने औद्योगिक नगर नागदा में सोमवार रात 9.30 बजे व्यापारियों के दीपावली मिलन समारोह में कही। 

बायपास रोड पर रांगोली गार्डन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गेहलोत ने कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी दो बड़े निर्णय राष्टहित में हुए है। जीएसटी से थोड़े समय के लिए व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इसके दुरगामी परिणाम अच्छे आएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यो की सराहना करते हुए गेहलोत बोले कि नरेंद्र मोदी की नीति एवं नीयत अच्छी है। जिससे देश का उत्थान हो रहा है। 

समारोह में क्षेत्रीय भाजपा विधायक दिलीपसिंह शेखावत, एसडीएम डॉ. रजनीश श्रीवास्तव,आलोट के भाजपा विधायक जितेंद्र गेहलोत, मप्र कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामयादि चौरसियां ने भी विचार रखे। अतिथियों का स्वागत नागदा व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गेहलोत ने उत्कृष्ट समाज सेवा करने वाले रविकिशन पारेख, मनोज राठी बारदानावाल एवं विवेक शर्मा का अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी गण एवं गणमान्य मौजूद थे।संचालन कमल जैन ने किया। आभार दिलीप कांठेड़ ने माना।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS