ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
विश्वस्तरीय बनेगा कानपुर का सेंट्रल स्टेशन, यात्रियों को हर प्लेटफार्म पर मिलेगी लिफ्ट
By Deshwani | Publish Date: 14/11/2017 11:55:17 AM
विश्वस्तरीय बनेगा कानपुर का सेंट्रल स्टेशन, यात्रियों को हर प्लेटफार्म पर मिलेगी लिफ्ट

कानपुर, (हि.स.)। कानपुर के प्रमुख रेलवे स्टेशन सेंट्रल को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद शुरू हो गई है। हाल ही में स्टेशन के बाहर प्रमुख क्रांतिकारियों की मूर्तियां लगवाई गईं। जिससे विदेशियों को यहां का इतिहास जानने में आसानी हो सके। अब एक और बड़े काम की शुरूआत हो गई है। जिससे यात्रियों को हर प्लेटफार्म में सीढ़ियों के बजाय लिफ्ट की सेवा उपलब्ध होगी। 
कानपुर सेंट्रल स्टेशन में अभी तक वीआईपी प्लेटफार्म छह और सात में लिफ्ट की व्यवस्था थी। लेकिन अब स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए रेलवे ने सभी प्लेटफार्मों में इस सुविधा को दिये जाने का फैसला लिया है। विशेषकर विकलांग और वृद्ध रेल यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए रेलवे ने सेंट्रल के हर प्लेटफार्म में लिफ्ट लगाने का फैसला किया है। इसके लिए टेंडर भी आमंत्रित कर दिए गए। जिससे सेंट्रल स्टेशन में यात्रियों को सीढ़ियां पर चढ़ने और उतरने का झंझट खत्म हो जाएगा। हालांकि लिफ्ट लगाने की कवायद काफी समय से की जा रही है। वीवीआईपी शताब्दी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म को यह सुविधा पिछले साल दी गई थी। प्लेटफार्म नंबर 6-7 पर लिफ्ट शुरू हो चुकी है जबकि प्लेटफार्म नंबर 8-9 में लिफ्ट निर्माण का काम सप्ताह भर पहले शुरू कर दिया गया है। 
स्टेशन डायरेक्टर डा. जितेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे ने सभी प्लेटफार्मो पर लिफ्ट लगाने का फैसला किया है। प्लेटफार्म नंबर 1, प्लेटफार्म नंबर 2-3, 4-5 पर भी लिफ्ट लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। अनुमान है कि तीन महीने के अंदर काम पूरा हो जाएगा। सभी प्लेटफार्मो पर लिफ्ट लग जाने से यात्रियों को सुविधा होगी, बुजुर्ग व विकलांग लोगों को सीढ़ी नहीं चढ़नी पड़ेगी। स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि लिफ्ट के अलावा यात्रियों को जल्द ही उतरने के लिए स्वचालित सीढ़ी की सुविधा भी मिल जाएगी। अभी तक सिटी साइड केवल चढ़ने के लिए स्वचालित सीढ़ी लगी है। उतरने के लिए स्केलेटर भी सिटी साइड ही लगेगा। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS