ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
सेना ने शुरू किया भारत-बंग्लादेश का ट्रेनिंग प्रशिक्षण
By Deshwani | Publish Date: 13/11/2017 3:27:49 PM
सेना ने शुरू किया भारत-बंग्लादेश का ट्रेनिंग प्रशिक्षण

लखनऊ, (हि.स.)। आतंकवाद एवं राष्ट्रविरोधी ताकतों से निपटने के लिए सेना अक्सर पड़ोसी मुल्कों के साथ ज्वाइन्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती है। इसी क्रम में सोमवार को भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा सहयोग के तहत आतंकवाद से निपटने के लिए एक ट्रेनिंग कैप्सूल का उद्घाटन किया गया। बिहार के दानापुर में चलने वाले इस प्रशिक्षण का नेतृत्व बिहार रेजिमेन्टल सेन्टर के सेनानायक ब्रिगेडियर मनोज नटराजन और बांग्लादेशी सेना की टुकडी़ का नेतृत्व ले.कर्नल एसएम तोहिदुल इस्लाम कर रहे है। इस मौके पर दोनों देशों का ध्वजारोहण किया गया। यह प्रशिक्षण 10 दिसम्बर तक चलेगा।

इस ट्रेनिंग कैप्सूल में बांग्लादेशी सेना के पांच सैन्यधिकारियों सहित 25 अन्य रैंकों के सैन्य कर्मी भाग ले रहे है। भारतीय सेना प्रशिक्षण दल का नेतृत्व कर्नल डीडी स्वेन कर रहे हैं, जिन्हें आतंकवाद एवं राष्ट् विरोधी ऑपरेशनों का विशेष अनुभव है । वे जम्मू कश्मीर में एक राष्ट्ीय राईफल्स की भी कमान संभाल चुके है। भारतीय सेना प्रशिक्षण दल में उनके साथ चार सैन्यधिकारी, आठ जूनियर कमीशन्ड अधिकारी सहित 15 नॉन कमीशन्ड अधिकारी शामिल है जिन्हें असम तथा मणीपुर के प्रभावी क्षेत्रों में वर्षों का अनुभव है। 

ब्रिगेडियर एम नटराजन ने प्रजातंत्र, स्वतंत्रता, समानता एवं न्याय पर प्रकाश डाला जो दोनों देशों के लिये बहुत कीमती है। उन्होंने आतंकवाद एवं राष्ट्र विरोधी ऑपरेशनों पर चर्चा करते दोनों देश इससे पीड़ित हैं और इससे निपटने के महत्व पर प्रकाश डाला, जिससे आतंकवाद को कम किया जा सके। 

ब्रिगेडियर ने कहा कि आतंकवाद में विद्रोह को भिन्न-भिन्न तरीकों से संबोधित किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से भारत-बांग्लादेश के बीच समन्वय को और मजबूती मिलेगी। दोनों देशों को भविष्य आतंकवाद एवं राष्ट्रविरोधी तत्वों से निपटने में काफी सहयता मिलेगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS