ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राज्य
जेसीआई नवम्बर माह से ही खरीदेगी कृषकों से पाट
By Deshwani | Publish Date: 13/11/2017 9:48:13 AM
जेसीआई नवम्बर माह से ही खरीदेगी कृषकों से पाट

बहरमपुर,  (हि.स.)। जूट (पाट) कृषकों के लिए बेहद खुशी की खबर है कि नवम्बर महीने में ही जेसीआई यानि जूट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया कृषकों से पाट खरीदेगी। अगस्त महीने के तीसरे सप्ताह से पांच केन्द्रों पर पाट खरीदने का काम शुरू हो चुकी है। 
जेसीआई के अनुसार प्रति क्विन्टल पाट की कीमत 3500 तय की गई है। जो पिछले सालों की तुलना में 300 रुपये से अधिक है। पाट उत्पादन मुर्शिदाबाद की आर्थिक लाभ देने वाला उत्पादन है। जिला के 26 ब्लॉक में यह उत्पादित किया जाता है, जिसमें डोमकल, नवदा, बेलडांगा, लालगोला, भगवान गोला, रानीनगर, रानीतला, जंगली, हरिहरपाड़ा, नवग्राम के सभी इलाकों में यह उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है।
जेसीआई सूत्रों के अनुसार जिला के विभिन्न जगहों पर पांच केन्द्र पाट खरीदने के लिए खोले जाएंगे। जहां पर सभी पाट विक्रेता कृषकों को आना होगा। जेसीआई सूत्रों के अनुसार रुपये हाथ में नहीं दिया जाएगा बल्कि यह रुपया पाट बेचने के तीन दिन के भीतर कृषकों के बैंक खाते में जमा किया जाएगा। 
गौरतलब है कि पिछले साल 90 हजार क्विन्टल पाट खरीदी गई थी। इस साल 2017 में अधिक पाट खरीदने की सम्भावना है। इस खबर के मिलने से पाट कृषकों में खुशी का माहौल है। बेलडांगा के सहिदुल शेख, हरिहरपाड़ा के रहमत अली का कहना है कि जेसीआई पाट खरीदेगी तो हम सभी का बड़ा उपकार होगा क्योंकि सीधे रुपये कृषकों को मिलेगी। हम लोगों को लाभ भी अधिक होगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS