ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
शहीद पुलिस के परिवार को मिलने वाली राशि हुई दोगुनी : मुख्यमंत्री
By Deshwani | Publish Date: 21/10/2017 11:30:43 AM
शहीद पुलिस के परिवार को मिलने वाली राशि हुई दोगुनी : मुख्यमंत्री

लखनऊ, (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहीद पुलिस वालों के परिवारों को मिलने वाली सहायता राशि को प्रदेश सरकार ने बढ़ाकर दोगुना 40 लाख रूपये कर दिया गया है।  लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मृति स्मारक के समक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह और प्रमुख पुलिस अधिकारियों और गणमान्य लोगों की मौजुदगी में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शोक परेड का आयोजन हुआ। वहीं मुख्यमंत्री ने शहीदों के ​परिजनों से भेंट वार्ता की। 

पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की शहादत ने मान बढ़ाया। राज्य सरकार सदैव शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है। पुलिस मुठभेड़ में मारे गये शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम पहुंचकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए उनके कार्यकाल में 545 पुलिस मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ करते हुए अपने पुलिस जवान शहीद हुए तो 22 इनामी अपराधी मार गिराये गये। जंगलराज को समाप्त करने में थोड़ा वक्त लगेगा। कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए कई काम करने बाकि है। ​प्रदेश की जनता की सुख शान्ति के लिए अपराध तंत्र को कमजोर कर के पुलिसराज कायम करना है। अभी तक पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभावी कार्य किये है। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए प्रदेश सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। प्रदेश के पुलिसकर्मियों के तमाम भत्तें प्रदेश सरकार बढ़ा रही है। पौष्टिक आहार भत्ता, वाहन भत्ता की बहुत समय से पुलिसकर्मियों की ओर से मांग थी, जो प्रदेश सरकार ने मान लिया है। इसी के साथ ही शहीद पुलिसकर्मियों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। शहीद के परिजन को प्राप्त होने वाली राशि को प्रदेश सरकार ने बढ़ा दिया है। पहले यह सहायता राशि 20 लाख रूपये रहीं, जो बढ़कर के 40 लाख रूपये हो गयी है। 

पुलिस लाइन में आयोजित शहीद स्मृति दिवस के कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, पुलिस महानिदेशक उप्र, पूर्व पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व व्यवस्था समेत अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहें। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS