ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
इंदौर में ''हिंगोट युद्ध'' पर चलेंगे आग्नेयास्त्र
By Deshwani | Publish Date: 20/10/2017 3:29:31 PM
इंदौर में ''हिंगोट युद्ध'' पर चलेंगे आग्नेयास्त्र

भोपाल/गौतमपुरा, (हि.स.)। इंदौर के गौतमपुरा में दीपावली के दूसरे दिन 'हिंगोट युद्ध' होता है। परंपरागत वर्षों पुरानी परंपरा को जीवित बनाए रखने के लिए हिंगोट युद्ध के लिए यहां तुर्रा (गौतमपुरा) और कलंगी (रुणजी) दल के बीच जमकर युद्ध होता है। दोनों तरफ के लोग एक दूसरे पर आग्नेय अस्त्रों का प्रयोग कतरे हैं।

परंपरागत इंदौर के गौतमपुरा में दीपावली के अगले दिन 'हिंगोट युद्ध' होता है। इसमें दो पार्टी शामिल होती है जिसमें कई गांवों के लोग शामिल होते हैं। इस 'युद्ध' के दौरान जब लोग एक-दूसरे पर आग्नेयास्‍त्र चलाते हैं तो देखने वालों की आंखें भी मिच जाती हैं। यह 'युद्ध' यहां के पारंपरिक आग्नेयास्‍त्र हिंगोट से होगा। 

 

इस 'युद्ध' को देखने के लिए हजारों की संख्‍या में लोग पहुंचे हैं जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिससे कि परंपरा के नाम पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घट जाए। इसी के मद्देनजर पुलिस ने एक सप्‍ताह पहले यहां आकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था का मुआयना किया था। 

 

गौरतलब है कि हिंगोट हिंगोरिया नामक पेड़ पर पैदा होने वाला एक फल होता है। लोग उस फल को जंगल से लाकर घर पर तैयार करते हैं, नरियल जैसा सूखा कटोरा बनाकर उसमें एक छेद करते हैं जिसमें बारूद भर दी जाती है। बाद में इसे युद्ध के दौरान फेंकते हैं। फेंकते समय यह बम की तरह फट जाता है। युद्ध के दौरान लोग अपना बचाव और सुरक्षा के लिए ढाल का प्रयोग करते हैं। हालांकि कई लोग इसमें बुरी तरह घायल भी हो जाते हैं, लेकिन आस्‍था और परंपरा के आगे ये सब बौने साबित हो जाते हैं। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS