ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
आजादी के 70 वर्षो बाद गांव रानीखेड़ा में पहुंची बिजली
By Deshwani | Publish Date: 18/10/2017 7:19:47 PM
आजादी के 70 वर्षो बाद गांव रानीखेड़ा में पहुंची बिजली

लखनऊ, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांन्त शर्मा के निर्देश पर हरदोई जिले के रानीखेड़ा गांव में दीपावली के एक दिन पहले बिजली पहुंची और लोगों के घरों में बल्ब का प्रकाश हुआ।

लखनऊ से 70 किलोमीटर दूर हरदोई जनपद के रानीखेड़ा गांव में बुधवार को शाम पांच बजे नरोत्तम, कुलदीप, संजय, विपिन, विनोद, रामप्रकाश, शिवसरन, सुमित के घरों में एक साथ बल्ब जल उठा। लोगों के खुशियों का ठिकाना न रहा। गांव में आजादी के 70 वर्षो के बाद विद्युत तार का उपयोग हुआ। पहली बार घरों में यूनिट पर बल्ब, पंखे चलने लगे। 

गांव रानीखेड़ा में पिछले छह माह से कार्य कर रही समाजसेवी संस्था सूर्या फाउण्डेशन के भरतराज और उनके स्वयंसेवियों के प्रयास से गांव में बिजली पहुंची। गांव में बिजली पहुंचाने के लिए संघर्ष शुरू हुआ तो इसके लिए पहले जिला स्तर पर प्रार्थना पत्र दे कर खम्भे और विद्युत तार लगाने का निवेदन किया गया। कुछ समय बीतने पर कोई कार्यवाही नही होने पर सभी नाखुश हुए और इसी बीच लखनऊ में ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा से मिलने का समय ले कर सभी स्वयंसेवियों ने भेंट की। 

ऊर्जा मंत्री ने गांव में बिजली न पहुंचने की बात सुनते ही प्रतिक्रिया दी और तत्काल प्रभाव से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद गांव में बिजली के खम्भे पहुंचे। फिर गांव में विद्युत तार पहुंचा और दीपावली के एक दिन पहले बिजली पहुंच गयी। जिससे ग्रामीणों की खुशियों का ठिकाना नही हैं। 

सूर्या फाउण्डेशन के भरतराज ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि ग्रामीणों के हक की लड़ाई लड़ते हुए यहां तक पहुंचा गया है। इसके लिए वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार और स्वयंसेविकों को धन्यवाद देना जरूरी है। ग्रामीणों के खुशियां को देखकर इस बार की दीपावली शुभ हो गयी है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS