ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
केन्द्रीय मंत्री तोमर आज कराएंगे 2653 गरीब परिवारों को गृह प्रवेश
By Deshwani | Publish Date: 17/10/2017 11:05:25 AM
केन्द्रीय मंत्री तोमर आज कराएंगे 2653 गरीब परिवारों को गृह प्रवेश

ग्वालियर, (हि.स.)। इस बार की धनतेरस ग्वालियर जिले के ग्रामीण अंचल में निवासरत 2 हजार 653 गरीब परिवारों के लिये अलग ही खुशियाँ लेकर आई है। इन परिवारों को सामूहिक रूप से धनतेरस के दिन यानी मंगलवार को खुद के पक्के आवासों में गृह प्रवेश दिलाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम केन्द्रीय पंचायतीराज, ग्रामीण विकास एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में धनतेरस मंगलवार को दोपहर 12 बजे जनपद पंचायत कार्यालय परिसर बरई में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के साथ-साथ जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर भी आयोजित होगा। सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में भी आयोजित होंगे।
जनपद पंचायत कार्यालय परिसर बरई में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा भुजवल सिंह यादव करेंगी। कार्यक्रम में विधायकगण नारायण सिंह कुशवाह, भारत सिंह कुशवाह, लाखन सिंह यादव व इमरती देवी को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है। सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन जरूरतमंद परिवारों के लिये आवास बनाए गए हैं। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्वालियर जिले के ग्रामीण अंचल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 2 हजार 653 आवास पूर्ण हो चुके हैं। जिले को ग्रामीण अंचल में कुल 4 हजार 780 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है। पूर्ण आवासों के लिये सरकार द्वारा लगभग 39 करोड़ 80 लाख रूपए की अनुदान राशि सीधे ही हितग्राहियों के खाते में मुहैया कराई गई है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS