ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पटाखा जलाने में कूड़े के ढेर में लगी आग, लोगों ने बुझाया
By Deshwani | Publish Date: 17/10/2017 10:21:35 AM
पटाखा जलाने में कूड़े के ढेर में लगी आग, लोगों ने बुझाया

लखनऊ, (हि.स.)। लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बच्चों के पटाखा जलाने के दौरान आग लग गयी। स्थानीय लोगों और फायर सर्विस कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 

बताया जा रहा है कि सोमवार को रात्रि 11 बजे के करीब ठाकुरगंज के मंजू टंडन ढ़ाल पर बच्चे पटाखे जला रहे थे। तभी किसी पटाखा के फूटने पर वहां इकट्ठा कूड़े के ढेर में आग लग गयी। जो आग बढ़ते हुए पास के कार्टन में जा लगी, जिससे कुछ देर में ही लपटें उठने लगी। आग को लगा देखकर लोगों ने बच्चों को हटाया और फायर सर्विस को सूचना दी। 

लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी डालना शुरू किया। जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, वहां फायर सर्विस के कर्मचारी भी पहुंच गये और उन्होंने आते ही मोर्चा सम्भाल लिया। 

ठाकुरगंज थाना से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से कोई हताहत नहीं है। घरों के कूड़े का ढेर लगा था और उसमें आग लग गयी। लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो पास के ही बिजली के तारों में आग लगने से कोई घटना हो सकती रही। 

वहीं चौक फायर स्टेशन प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दीपावली पर सतर्कता के निर्देश के बाद किसी भी आग लगने की सूचना पर तत्काल प्रभाव से वाहन भेजे जा रहे है। यहां पर दो वाहन भेजे गये थे। जबकि एक वाहन भरा हुआ ही वापस आया। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS