ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
राजस्व मंत्री गुप्ता ने भोपाल में किया भावांतर योजना का शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 16/10/2017 5:07:28 PM
राजस्व मंत्री गुप्ता ने भोपाल में किया भावांतर योजना का शुभारंभ

भोपाल,  (हि.स.)। प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सोमवार को राजधानी भोपाल स्थित पं. लक्ष्मी नारायण शर्मा कृषि उपज मंडी करोंद में कृषकों को प्रमाण-पत्र देकर भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सागर जिले के खुरई में दिये गये उदबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि विश्व की अनूठी योजना है भावांतर भुगतान योजना।

 

राजस्व मंत्री गुप्ता ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी का परिणाम है कि पिछले चार वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को लगातार कृषि कर्मण अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।

 

कभी नहीं थी लोन की ऐसी व्यवस्था

 

राजस्व मंत्री ने कहा लोन की ऐसी व्यवस्था कभी नहीं थी कि एक लाख लो और 90 हजार वापस करो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों के लिये 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। सिंचाई का रकवा वर्ष 2003-04 में सात लाख 50 हजार हेक्टेयर था, जो बढक़र अब लगभग 40 लाख हेक्टेयर हो गया है। राजस्व मंत्री ने कहा कि किसान अब तीन फसल तक ले रहे हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि भावांतर भुगतान योजना का पूरा लाभ उठाएं, यदि कोई कठिनाई आएगी, तो उसे दूर किया जाएगा। मण्डी सचिव श्री विनय पटेरिया ने किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

इस दौरान सांसद आलोक संजर, विधायक सुरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष श्यामा भागीरथ पाटीदार और अन्य जन-प्रतिनिधि एवं कमिश्नर भोपाल संभाग अजातशत्रु श्रीवास्तव उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS