ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
छुट्टियां शुरू, लंबी दूरी की ट्रेन और बसें हुई लबालब
By Deshwani | Publish Date: 16/10/2017 12:38:24 PM
छुट्टियां शुरू, लंबी दूरी की ट्रेन और बसें हुई लबालब

भोपाल/इन्दौर, (हि.स.)। दीपावली पर्व मनाने के लिए बाहर रहने वाले लोगों के घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कारण प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनें लगातार पैक हो गई है। गुरूवार को दीपावली पर्व है। ऐसे में पुणे, बैंगलोर, मुम्बई समेत देश के अन्य शहरों में रहकर पढ़ाई और नौकरी कर रहे लोग शनिवार से ही अपने घरों के लिए रवाना होना शुरु हो गए हैं। अब ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। इंदौर से जाने वाली पटना-कोलकाता की ट्रेन भी पैक हो चुकी है। 
इस हफ्ते दीपावली के लिए लोगों को अपने घर जाने आने के लिए सामान्य टिकट पर जाना मुसीबत बन जाएगा। स्कूल, कॉलेज की छुट्टियां शुरू हो गई है। जिसके कारण ट्रेन के साथ-साथ लंबी दूरी की बसें भी पैक हो गई है। वहीं इंदौर भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जिलों में काम कर रहे यूपी बिहार, बंगाल के लोग त्योहार मनाने अपने शहरों मे वापस जा रहे हैं। त्यौहार के बाद वापसी में यूपी बिहार से आनी वाली ट्रेन के रिजर्वेशन फुल हो चुके हैं। बिहार में छठ की पूजा के चलते इंदौर से जाने वाली पटना ट्रेन में अब रिजर्वेशन खाली नहीं है। ऐसे ही वापसी के समय इंदौर से मुम्बई पुणे बैंगलोर जाने वाली ट्रेन तथा बसें भी अभी से फुल हो गई है। त्योहार के बाद इन शहरों में पढ़ाई करने वाले छात्र अपनी सुविधा के अनुसार एक दो तीन दिन में वापसी करेंगे। 
एआईसीटीएसएल बढ़ाएगा किराया
हर बार त्योहारी दिनों में प्राइवेट बस संचालकों द्वारा किराया बढ़ा दिया जाता है और इन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन कोशिश करता है और इस बार भी प्रशासन ने इन्हें 50 प्रतिशत से अधिक किराया न बढ़ाने के लिए ताकीद किया था। वहीं दूसरी ओर सरकारी कंपनी एआईसीटीएसएल भी त्योहारी सीजन में किराया बढ़ा देती है। इस पर कोई अंकुश नहीं लगाया जाता है। कंपनी का कहना है कि हम तो गाइड लाइन के अनुसार ही किराया बढ़ाते हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS