ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
यूपी में महिला उत्पीड़न की बाढ़ सी आ गयी : कांग्रेस
By Deshwani | Publish Date: 15/10/2017 8:20:17 PM
यूपी में महिला उत्पीड़न की बाढ़ सी आ गयी : कांग्रेस

लखनऊ, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। प्रदेश में महिला उत्पीड़न की बाढ़ सी आ गयी है परन्तु सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने रविवार को जारी बयान में कहा कि जिस प्रकार से वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध बीएचयू में छात्रा के साथ छेड़छाड़ के विरोध में आवाज उठाने पर प्रदेश सरकार के इशारे पर छात्राओं पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया। गोरखपुर वि0वि0 एवं जौनपुर के पूर्वांचल वि0वि0 में जबर्दस्ती छात्रा के साथ बलपूर्वक बलात्कार करने का प्रयास किया गया। बागपत में लड़की के साथ बलात्कार होने की एफआईआर होने के बाद परिवार द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर मदद मांगने और मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिये जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई सुरक्षा न दिये जाने से पुनः बलात्कार की धमकी मिलने पर पीड़िता को आत्महत्या करनी पड़ी। 

वाराणसी में कक्षा 04 की छात्रा से प्रधानाचार्य द्वारा रेप करने का प्रयास किया गया। आजमगढ़ में चार लड़कों द्वारा एक गाड़ी में महिला के साथ रेप करके बाहर फेंकने जैसी रोजाना हो रहीं इन जघन्य घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न की बाढ़ सी आ गयी है और अपराधियों में सरकार का कोई भय नहीं रह गया है और प्रदेश सरकार अपराधियों के सामने घुटने टेकने के लिए मजबूर है। 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेहतर कानून व्यवस्था और जीरो टालरेन्स का नारा देकर सत्ता में आयी थी और सत्ता में आते ही जिस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एण्टी रोमियो दस्ता, स्लाटर हाउसों को बन्द करना, सड़कों को गड्ढा मुक्त करना, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी आदि-आदि तमाम बातों को जनता के बीच बड़े जोर-शोर से प्रचारित किया था ऐसा लगता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार के मुखिया से झूठे वादे करना और जुमलेबाजी करना सीख लिया है। 

श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी प्रदेश में जर्जर होती जा रही कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के बजाय केरल और गुजरात में ‘रोड शो’ करने में मगन हैं। श्री योगी आदित्यनाथ जी ‘‘रोम जल रहा था और नीरो बंशी बजा रहा था’’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS