ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
सभी पात्र हितग्राहियों को मिलेंगे पक्के घर: वित्त मंत्री
By Deshwani | Publish Date: 14/10/2017 6:18:15 PM
सभी पात्र हितग्राहियों को मिलेंगे पक्के घर: वित्त मंत्री

दमोह,  (हि.स.)। जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना तहत पक्के आवास मिलेंगे। कोई भी पात्र व्यक्ति नहीं छूटेगा। सन् 2022 तक प्रत्येक पात्र व्यक्ति का अपना पक्का घर होगा। जिले में अभी 25 हजार प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं। यह बातें शनिवार को प्रदेश के वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने 10-10 लाख की लागत से तेजगढ़ खुर्द और मनका तथा हिनौती रामगढ़ में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन और हरदुआ खुर्द में भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र के लोकार्पण उपरांत ग्राम मनका में आयोजित गरिमामय समारोह में कही। उन्होंने कहा जिन हितग्राहियों के पास जमीन का पट्टा नहीं है, उन्हें पट्टा मुहैया करवाया जायेगा।

वित्त मंत्री मलैया ने कहा ग्राम मनका अकेले में 200 प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं और यहां शेष बचे हितग्राहियों के भी पक्के मकान बनेंगे। देश में ऐसा कभी संभव नहीं हुआ, जो अब हो रहा है। मनका बालाकोट मार्ग की समस्या हल कराई जायेगी। ग्राम में पेयजल की समस्या दूर कराई जायेगी, उन्होंने लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन यंत्री से कहा कि त्वरित कार्रवाई कर समस्या का निराकरण किया जाएं।

ग्राम के स्कूल में पदस्थ शिक्षक निलंबित

मंत्री मलैया ग्रामीणों से गांव की समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने कहा यहां पदस्थ शिक्षक दोपहर 12 बजे आते और 2 बजे चले जाते हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिये तथा माध्यमिक शाला में एक ओर शिक्षक पदस्थ करने के निर्देश दिये।

मलैया ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि गांव में कोई तकलीफ हो समस्या हो तो मुझे चिट्ठी भेज दो या फोन कर दो समस्या का हल होगा। यहां पर मौजूद दो मरीजों को देख वित्त मंत्री ने कहा चिंता न करें भोपाल में इलाज करवाया जायेगा। एक बालिका की आंख में नहीं दिखता है तथा एक अन्य को भी स्वास्थ्य संबंधी जटिल समस्या थी। ग्रामीणों ने कहा यहां आयुर्वेद अस्पताल सप्ताह में एक दिन खुलने की शिकायत की गई। ग्राम देव डोंगरा के निवासियों ने ग्राम में पट्टा वितरण की समस्या सुनाते हुए कहा हमारी समस्या का निराकरण किया जायें। मलैया ने तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव को तत्काल ही समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS