ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
By Deshwani | Publish Date: 14/10/2017 3:16:28 PM
नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर,  (हि.स.)। नक्सल विरोधी अभियानों से बढ़ते दबाव, शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित एवं माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा एवं उनकी गलत नीतियों से तंग आकर माओवादी संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित होने शनिवार को 9 नक्सलियों ने नारायणपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। 

नारायणपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि समर्पित नक्सली मंगतु राम नुरेटी पिता बस्सु राम नुरेटी जाति माड़िया (30) निवासी स्कूलपारा कोहकामेटा थाना नारायणपुर कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य भरमार बदूंक करीबन 10 वर्ष पूर्व नक्सली कमाण्डर डोसेल द्वारा संगठन में शामिल किया गया। तब से कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। 

वहीं, घासीराम आंचला पिता दोबाराम आंचला जाति माड़िया (35) निवासी डोदेरपारा कोहकामेटा टा मिलिशिया सदस्य भरमार बदूंक करीबन 10 वर्ष पूर्व नक्सली कमाण्डर डोसेल द्वारा संगठन में शामिल किया गया। तब से कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। 

फगनू राम नुरेटी पिता गिल्लु नुरेटी जाति माड़िया (30) निवासी कोहकामेटा कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य भरमारबदूंक करीबन 10 वर्ष पूर्व नक्सली कमाण्डर डोसेल द्वारा संगठन में शामिल किया गया। तब से कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। 

सोमा उसेण्डी पिता डोग्गी उसेण्डी जाति माड़िया (40) निवासी कोहकामेटा कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य भरमार बदूंक करीबन 12 वर्ष पूर्व नक्सली कमाण्डर, रनिता, राजमन, सुखलाल द्वारा संगठन में शामिल किया गया। तब से कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था।

मंगतु नुरेटी पिता चैतु नुरेटी जाति माड़िया (35) निवासी सरगीपारा कोहकामेटा कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य भरमार बदूंक करीबन 12 वर्ष पूर्व नक्सली कमाण्डर कसरू गोटा, लच्छु पोटाई द्वारा संगठन में शामिल किया गया। तब से कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। 

संतु नुरूटी पिता गिल्लु नुरूटी जाति माड़िया (28) निवासी घोटुलपारा कोहकामेटा कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य भरमार बदूंक करीबन 12 वर्ष पूर्व नक्सली कमाण्डर डोसेल, सुखलाल, राजमन द्वारा संगठन में शामिल किया गया। तब से कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। 

शम्भूनाथ कवाची पिता पण्डरू कवाची जाति माड़िया (28) निवासी स्कूलपारा कोहकामेटा कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य भरमार बदूंक करीबन 12 वर्ष पूर्व नक्सली कमाण्डर दिलीप द्वारा संगठन में शामिल किया गया। तब से कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। 

मुरा नुरेटी पिता सोनू नुरेटी जाति माड़िया (20) निवासी कोहकामेटा कोहकामेटा सी0एन0एम0 सदस्य भरमार बदूंक बीते वर्ष में नक्सली कमाण्डर डोसेल, सुखलाल, बंसती, रीना, सुनील द्वारा संगठन में शामिल किया गया। तब से कोहकामेटा सीएनएम सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था।

रैनू नुरेटी पिता पण्डरू नुरेटी जाति माड़िया (20) निवासी कोहकामेटा कोहकामेटा सीएनएम सदस्य भरमार बदूंक बीते वर्ष में नक्सली कमाण्डर डोसेल, सुखलाल, बंसती, रीना, सुनील द्वारा संगठन में शामिल किया गया। तब से कोहकामेटा सीएनएम सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। 

सिंह ने बताया कि उक्त आत्मसमर्पित नक्सली सदस्य संगठन में मिलिशिया सदस्य, सीएनएम सदस्य पद पर सक्रिय नक्सली सहयोगी के रूप कार्य कर रहे थे। नक्सलियों की मीटिंग के लिए लोगों को एकत्रित करना, संत्री ड्यूटी करना, गांव की मीटिंग लेकर केन्द्र व राज्य सरकार के विरुद्ध आम जनता को उकसाना, आसपास क्षेत्र में पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखना, पुलिस की आने की सूचना देना, नक्सलियों की भोजन व्यवस्था करने, सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाना व कार्यान्वयन करना तथा नक्सली संगठन का प्रचार-प्रसार करते थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS