ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पूर्व सभासद के बेटे की गोली मारकर हत्या
By Deshwani | Publish Date: 14/10/2017 12:43:51 PM
पूर्व सभासद के बेटे की गोली मारकर हत्या

कानपुर, (हि.स.)। शिवराजपुर थानाक्षेत्र में पूर्व सभासद के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पर एसपी ग्रामीण, सीओ सहित थाना पुलिस व फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वारदात का कारण स्पष्ट न होने से पुलिस कई बिन्दुओं पर तफ्तीश कर रही है।

शिवराजपुर के बर्राजपुर में रहने वाले पुत्तू दुबे वार्ड छह के पूर्व सभासद हैं। इनका बेटा आशु दुबे (30) बीती रात घर के बाहर सो रहा था। देर रात उसकी अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी शनिवार सुबह उस वक्त हुई जब परिजन घर के बाहर आए और चारपाई पर बेटे का शव रक्तरंजित पड़ा देखा। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण जय प्रकाश सिंह, सीओ बिल्हौर सुबोध श्रीवास्तव थाना फोर्स व फील्ड यूनिट के साथ पहुंचे। 
पुलिस के मुताबिक गोली कनपटी पर बेहद नजदीक से गोली मारने के चलते वह दूसरे तरफ से निकल गई है। हालांकि जांच में किसी के द्वारा बैठकर मारे जाने पर पुलिस शंका जता रही है। वहीं परिजनों ने भी पूछताछ में रंजिश की बात से इंकार किया है। जिसके चलते केस काफी पेंचीदा हो गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पूछताछ में मृतक युवक के बीती रात एक दोस्त व गांव के एक युवक के यहां बैठे जाने की बात सामने आयी है, जिनसे पूछताछ की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS