ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
भावांतर योजना का शुभारंभ 16 को, प्रदेशभर में होंगे किसान सम्मेलन
By Deshwani | Publish Date: 14/10/2017 10:41:47 AM
भावांतर योजना का शुभारंभ 16 को, प्रदेशभर में होंगे किसान सम्मेलन

भोपाल, (हि.स.)। मध्यप्रदेश में किसानों के हित में शुरू की गई भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ 16 अक्टूबर को होगा। इस दौरान प्रदेशभर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों में मंत्रि-मण्डल के सदस्य शामिल होंगे। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दिन सागर जिले की खुरई कृषि उपज मण्डी में होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। खुरई में यह समारोह दोपहर एक बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगा। इसी दिन प्रदेश की 257 मण्डियों में भी किसान सम्मेलन होगा। विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा होशंगाबाद जिले की इटारसी कृषि उपज मण्डी में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रदेश के 26 जिलों में मंत्रि-परिषद के सदस्य और शेष 25 जिलों की कृषि उपज मण्डियों में सांसद, विधायकगण एवं जन-प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।
प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया दमोह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव खुरई (सागर), जल-संसाधन एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा डबरा, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह खण्डवा, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन छिन्दवाड़ा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह गुना, खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे जबलपुर, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भोपाल, महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस मंदसौर, खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कोलारस (शिवपुरी), ऊर्जा मंत्री पारस जैन उज्जैन, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल सतना, पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य धार, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह बरेली (रायसेन), नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह इंदौर, गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह खुरई, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया लश्कर (ग्वालियर), तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी देवास, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य हरदा, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री शरद जैन सिवनी, संस्कृति राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा आगर-मालवा, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक कटनी, पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री ललिता यादव टीकमगढ़, सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग सीहोर और उद्यानिकी राज्य मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा विदिशा में किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS