ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
रेलवे दीपावली पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन सीमित शहरों तक ही करेगा
By Deshwani | Publish Date: 13/10/2017 12:09:49 PM
रेलवे दीपावली पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन सीमित शहरों तक ही करेगा

लखनऊ, (हि.स.)। रेलवे प्रशासन इस बार दीपावली पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन सीमित शहरों तक ​ही करेगा। रेलवे के पास कोचों का रिजर्व स्टॉक सीमित है इसलिए लखनऊ से दिल्ली, दरभंगा, मुंबई व कुछ अन्य प्रमुख जगहों के लिए ही दीपावली पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि रेलवे के पास कोचों का रिजर्व स्टॉक सीमित है इसलिए लखनऊ से दिल्ली, दरभंगा, मुंबई व कुछ अ न्य प्रमुख जगहों के लिए ही दीपावली पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। वह इस बार हर जगह के लिए स्पेशल ट्रेने नहीं चला पाएगा।
उन्होंने बताया कि त्योहार के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी में जुटा है। रेलवे बोर्ड ने मंडलों से अतिरिक्त कोचों की उपलब्धता के हिसाब से दैनिक ट्रेनें चलाने को कहा है। इससे त्योहार पर लखनऊ आने व जाने वालों को राहत मिल सकेगी। अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ व दरभंगा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। जबकि हजारों लोगों को अभी तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पाया है। लोगों की अब नजर दीपावली स्पेशल ट्रेनों पर है।
अधिकारी ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, गोरखधाम, काशी विश्वनाथ, एसी सुपरफास्ट, पदमावत एक्सप्रेस व वैशाली एक्सप्रेस सहित दो दर्जन ट्रेनों में लंबी वेटिंग कम होने का नाम न हीं ले रही हैं। ऐसे में लोग अब वेटिंग टिकट लेने से भी घबरा रहे हैं। रेगुलर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की गुंजाइश कम होने से दिल्ली के लिए दो-तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने पर विचार किया जा रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS