ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
अलीपुर जेल में कैदी करेंगे मां काली के दर्शन
By Deshwani | Publish Date: 13/10/2017 10:01:46 AM
अलीपुर जेल में कैदी करेंगे मां काली के दर्शन

कोलकाता, (हि.स.)। दुर्गापूजा के बाद अब अलीपुर संशोधनागार के कैदी मां काली के दर्शन कर सकेंगे। जेल के भीतर ही सजाप्राप्त कैदी चन्दन जेल के भीतर ही मां काली की प्रतिमा बना रहे हैं। इस काम में उसकी दो आजीवन कारावास कैदी सहायता कर रहे हैं। चन्दन के प्रतिभा को देखते हुए दमदम बालक संघ के कार्यकर्ताओं ने सम्मान के तौर पर 05 हजार रुपये देने का निर्णय लिया है। 

सम्मान के इस पैसे से चन्दन कैदियों की जरूरतों को पूरा करना चाहता है। चन्दन के कला को सभी कैदियों ने धन्यवाद दिया है। सिर्फ अलीपुर जेल ही नहीं बल्कि दमदम जेल में भी चन्दन के अलावा 16 कैदियों को मिलाकर एक पूजा कमिटि का गठन किया गया है। जिसमें कई आजीवन कारादण्ड व कई विचाराधीन कैदी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार दुर्गापूजा में जेल के भीतर मनाई जा रही दुर्गापूजा का थीम विश्वबांग्ला, कन्याश्री व साम्प्रदायिक सम्प्रीति का दृश्य था।

पूजा के समय हर साल अलिपुर, प्रेसीडेंसी व दमदम जेल के भीतर ऑर्डर के अनुसार मूर्तियां तैयार की जाती हैं। यह ऑर्डर क्लब की ओर से दिए जाते हैं। पढ़ाई में व्यस्त होने की वजह से इस साल चन्दन ने अधिक मूर्तियां नहीं तैयार कर पाया। चन्दन उच्चमाध्यमिक का छात्र है। वह पढ़ाई के साथ-साथ मूर्ति कला में दक्ष होने की वजह से अलिपुर, प्रेसीडेंसी व दमदम सेन्ट्रल जेल में भी मूर्तियां तैयार करता है। इससे जो आमदनी होती है वह जेल के भीतर सभी कैदियों की जरूरतें पूरी की जाती हैं। इसके लिए चन्दन किसी तरह का पारिश्रमिक नहीं लेता। सिर्फ मूर्ति में लगे सामानों का ही मूल्य लेता है। इसके अतिरिक्त यदि कोई आमदनी होती है तो वह पैसा सभी कैदियों की जरूरतों के लिए खर्च की जाती है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS