ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राज्य
कालीपूजा की तैयारी जोरों पर
By Deshwani | Publish Date: 13/10/2017 8:55:21 AM
कालीपूजा की तैयारी जोरों पर

कोलकाता, (हि.स.)। महानगर में 19 अक्टूबर को कालीपूजा है। दुर्गापूजा बीतने के बाद अब काली पूजा की तैयारी शुरू हो चुकी है। महानगर में इसकी तैयारी जोरों पर है। उत्तर कोलकाता के प्रसिद्ध कालीपूजा आमहर्स्ट स्ट्रीट के साधारण श्री श्री कालीपूजा कमिटि के आयोजक पूरी तरह काली पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं। यहां की कालीपूजा 'सोमेन मित्र' पूजा के नाम से प्रसिद्ध है।

सोमेन मित्र के अनुसार राजनैतिक जीवन के साथ कालीपूजा का सम्बन्ध नजदीक का है। सनातन रीति के अनुसार ही यहां पूजा की जाती है। यहां माँ काली की प्रतिमा कोलकाता के कुमारटोली से लाई जाती है। कालीपूजा के समय काफी भीड़ होती है। आयोजकों के अनुसार कालीपूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिसके दौरान स्वेच्छा सेवी संस्थाओं को भी सहायता की जाएगी। कालीपूजा के समय दर्शकों के लिए माँ काली का भोग विशेष आकर्षक होता है। इसके अलावा माँ काली को सिर से पैर तक सोने से सजाया जाता है। जिसके कारण यहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी करनी पड़ती है।

यहां दुर्गापूजा के समय इस्तेमाल किए गए थीम को ही कालीपूजा के समय इस्तेमाल किया जाता है। जिससे कारीगरों के खर्च तथा मेहनत सभी बच जाते हैं। यहां प्रत्येक वर्ष दुर्गापूजा के मण्डप को दुर्गापूजा के बाद खरीदकर रख दिया जाता है। उसी में थोड़ा बदलाव करके इस्तेमाल कर दिया जाता है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS