ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
तृणमूल स्तर पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भाजपा का आंदोलन गुरुवार से
By Deshwani | Publish Date: 12/10/2017 9:50:16 AM
तृणमूल स्तर पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भाजपा का आंदोलन गुरुवार से

भुवनेश्वर, (हि.स.)। तृणमूल स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य के समस्त मंडलों पर भारतीय जनता पार्टी गुरुवार (आज) से आंदोलन प्रारंभ करेगी। यह आंदोलन 18 अक्टूबर तक चलेगी। राज्य के 1001 मंडलों के 36 हजार मतदान केन्द्रों के 92 हजार वार्डों के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। 
भाजपा नेताओं ने बताया कि नवीन सरकार में भ्रष्टाचार, रिश्वत से मुक्ति व ओडिशा के लोगों के हक के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि 18 सालों के नवीन पटनाटक के लगातार शासन के बाद भी शिक्षा, स्वास्थ्य, पानीय जल जैसे मौलिक सुविधाओं को प्रदान करने में नाकामी हाथ लगी है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही हिताधिकारियों के बजाय बीजद के नेता पार्टी के आधार पर पहुंचा रहे हैं।
भाजपा नेताओं ने कहा कि पक्का घर, शौचालय आदि के निर्माण के लिए धनराशि हिताधिकारियों को प्रदान करने में देरी कर रहे हैं ताकि लोगों को रिश्वत देने पर मजबूर किया जा सके। इसी तरह बुजुर्गों के लिए भत्ता, विधवा, दिव्यांग भत्ता तथा जाति प्रमाणपत्र तक के लिए रिश्वत लिए जा रहे हैं। इन सारे विषयों को आंदोलन के दौरान उठाया जाएगा। लोगों के बीच जाकर बीजद के इस तृणमूल स्तर पर भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS