ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
हाईकोर्ट की गुड़िया मामले में सीबीआई को कड़ी फटकार, 25 तक जांच पूरी करने के आदेश
By Deshwani | Publish Date: 11/10/2017 3:55:54 PM
हाईकोर्ट की गुड़िया मामले में सीबीआई को कड़ी फटकार, 25 तक जांच पूरी करने के आदेश

शिमला, (हि.स.)। हिमाचल हाईकोर्ट ने बहुचर्चित गुड़िया मामले में सीबीआई को कड़ी फटकार लगाते हुए बुधवार को कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो इस प्रकरण को सुलझाने में असाधारण विलंब कर रही है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति संदीप शर्मा की खंडपीठ ने सीबीआई को दो सप्ताह का समय देते हुए 25 अक्टूबर को तथ्यों सहित स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

बुधवार को सीबीआई ने गुड़िया मामले में अतिरिक्त समय दिए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि उसे अभी गुजरात की फॉरेंसिक लेबोरेटरी से रिपोर्टों के आने का इंतजार है। खंडपीठ करीब 25 मिनट तक सुनवाई करती रही। उसके बाद सीबीआई को लताड़ लगाते हुए कहा कि स्टेटस रिपोर्ट क्लूलैस है। आखिर तीन माह की जांच के दौरान सीबीआई ने क्या किया? क्या मामले की जांच के लिए छह माह लगाओगे? न्यायमूर्ति संजय ने कहा कि आप (सीबीआई) ने हर सुनवाई में अतिरिक्त समय दिए जाने की मांग की है। यह पूरा मामला पब्लिक डोमेन में है। यह मामला सोशल मीडिया में चलने वाली अफवाह नहीं, बल्कि प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में मामले की चर्चा हो रही है। आप देश की सर्वोच्च एजेंसी हैं और यदि इस मामले के तथ्यों को सामने नहीं लाएंगे तो क्या एनआईए लाएगी?

उन्होंने सीबीआई जांच पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस केस में वह तत्परता दिखाती है, उसे ओवरनाइट ही सुलझा लेती है। लेकिन गुड़िया मामले में कई बार समय दिन जाने के बावजूद स्टेटस रिपोर्ट क्लूलैस है। खंडपीठ ने मामले में हो रही देरी पर सीबीआई के निदेशक को तलब करने तक की बात कह दी। अंत में सीबीआई ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई गई कि उसे एक आखिरी मौका दिया जाए। इस मामले से जुड़ी फोरेंसिक, ब्रेन मैपिंग, डीएनए व अन्य रिपोर्ट 16 अक्टूबर तक आनी हैं। इस पर खंडपीठ के तेवरों में नरमी आई और सीबीआई को दो हफ्ते का समय देने का आदेश सुनाते हुए कड़े शब्दों में कहा कि 25 अक्टूबर को वह स्टेटस रिपोर्ट तथ्यों सहित प्रस्तुत करे।

उल्लेखनीय है कि गुड़िया 4 जुलाई से लापता थी और उसका शव 6 जुलाई को कोटखाई के हलाइला के जंगल में मिला था। राज्य पुलिस ने इस मामले की जांच को एसआईटी का गठन किया था और उसने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी सूरज की कोटखाई पुलिस लॉकअप में हत्या हो गई थी। इसका आरोप गुड़िया मामले के दूसरे आरोपी राजू पर लगा था। इस घटना के बाद कोटखाई में लोग भड़क गए थे और उन्होंने थाने को ही फूंक दिया था।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS