ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
देवउठनी एकादशी के 18 दिन बाद शुरू होंगी इस बार शादियां
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2017 10:23:30 AM
देवउठनी एकादशी के 18 दिन बाद शुरू होंगी इस बार शादियां

झुंझुनू, (हि.स.)। शादी का मुहूर्त आमतौर पर देवउठनी एकादशी के दिन से शुरू होते हैं, लेकिन जानकारों और पंडितों का कहना है कि इस बार देवउठनी एकादशी की बजाय इसके 18 दिन बाद 19 नवम्बर से शादियों का दौर शुरू होगा। 
पंडितों के मुताबिक ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि गणनाओं के अनुसार सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश के साथ ही शादियां होती हैं और ऐसा इस बार दीपावली के बाद आने वाली देवउठनी एकादशी यानी 31 अक्टूबर की बजाय 18 दिन बाद यानी 19 नवम्बर से शुभ मुहूर्त में शादियां शुरू होंगी। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 14 नवम्बर से गुरु उदय हो जाएगा। इसके बाद मांगलिक कार्य शुरू होंगे। अगले साल 2018 में भी शादियों का दौर 19 नवम्बर से ही होगा। इस बार खास बात यह रहेगी की देवउठनी एकादशी भी इसी दिन है। विवाह यदि शुभ योग में हो तो उसके परिणाम भी बेहतर और समृद्धिकारक होते हैं। ज्योतिषचार्य के मुताबिक जीवन में विवाह के बाद बदलाव आते हैं। इसके अलावा मुहूर्त का वैवाहिक जीवन पर भी असर देखने को मिलता है। इसलिए लोगों का मानना है कि शादी शुभ मुहूर्त देखकर ही होनी चाहिए। यही कारण है कि इस बार शादियां देवउठनी एकादशी से शुरू ना होकर 19 नवंबर से शुरू होगी। इस बार 22, 23, 29 एवं 30 नवंबर को विशेष मुहूर्त में ज्यादा शादियां होंगी। मुहूर्त अधिक होने की वजह से इस बार मैरिज हॉल और गार्डन की बुकिंग भी शुरू हो गई हैं। साथ ही शादियों के लिए आवश्यक जरूरतों को देखते हुए लोगों ने टैंट, बैंडबाजे, फोटोग्राफर, घोड़ी की बुकिंग अभी से कर ली है। 
22 नवम्बर को विनायक चौथ व्रत है। 23 नवम्बर को श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव है। इस दिन विवाह पंचमी भी है। इस विशेष मुहूर्त में अनेक शादियां भी हैं। 29 नवम्बर को इसके बाद मोक्षदा एकादशी के गीता जयंती पर अधिक से अधिक शादियां होंगी। वैसे नवम्बर में विवाह के 8 और दिसम्बर में 6 मुहूर्त है। शीत ऋतु के इन दिनों में केवल दो सप्ताह ही शादियां होंगी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS