ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
नगर निगम ने शुरू किया गिरे पेड़ों को हटाने का काम
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2017 9:57:43 AM
नगर निगम ने शुरू किया गिरे पेड़ों को हटाने का काम

कोलकाता, (हि.स.)। रविवार से शुरू हुई लगातार बारिश से सोमवार रात तक बेहाल महानगर में विभिन्न जगहों पर भारी जल जमाव हुआ। इसके साथ ही साथ तेज आंधी के कारण सोमवार कई जगहों पर पेड़ भी गिरे। जिसके कारण आम लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है। पेड़ गिरने के कारण कई जगहों पर लोगों के घायल होने की खबर है।
इस परिस्थिति में कन्ट्रोल रूम से लगातार मेयर पारिषद (उद्यान) देवाशिष कुमार ने बताया कि आंधी के साथ भारी बारिश के कारण महानगर में कुल मिलाकर करीब 70 पेड़ गिरे। आंकड़ों के अनुसार जवाहरलाल नेहरू रोड, मेयो रोड क्रॉसिंग, बिड़ला प्लेटिनम, कैथोड्रल रोड, सीआईटी रोड, बीके पाल एवेन्यू, गड़ियाहाट रोड, नारकेलडांगा मेन रोड, कैनल सर्कुलर रोड, चारु मार्केट, प्रिंस अनवर शा रोड, लेक गार्डेन फ्लाईओवर, शरत बोस रोड, अकलैण्ड रोड, एस एन बनर्जी रोड, बेचाराम चटर्जी रोड, सानि पार्क, कड़ेया रोड, फार्न रोड, ऊत्तमकुमार मेट्रो स्टेशन के करीब, बेलभेड़िया रोड, स्ट्रैण्ड रोड सहित कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर मिली है। मंगलवार सुबह से ही नगर निगम ने इन पेड़ों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। कई जगहों पर विद्युत तार गिरने के कारण पेड़ों को काटना या हटाना सम्भव नहीं हो रहा है।
महानगर में जल जमाव को देखते हुए मुश्किलों से निजात के लिए कोलकाता नगर निगम ने कन्ट्रोल रूम से 1070 हेल्पलाइन जारी किया। लगातार बारिश के कारण महानगर में विश्वकप को रद्द करना पड़ा। सोमवार को ही महानगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। हालांकि पूजा के पहले ही आशंकाजनक पेड़ों को चिन्ह्ति किया गया था। इसी आधार पर कई जगहों पर पेड़ों के काटने का काम शुरू कर दिया गया। भारी बारिश के कारण महानगर में कई जगह घुटनों तक जल भारा हुआ है। इसके कारण यातायात सहित यात्रियों तथा आम लोगों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी। 
नगर निगम के अनुसार महात्मा गांधी रोड, सीआर एवेन्यू, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट, ठनठनिया, आमिर अलि रोड, दक्षिण कोलकाता के - तारातल्ला क्रॉसिंग, डायम्ण्ड हार्बर रोड, मोमिनपुर से लेकर मयूरभंज रोड क्रॉसिंग, डॉ. सत्य रोड, लाऊडन स्ट्रीट, पार्क सर्कस कनेक्टर, पी. सी. चन्द्र गार्डेन सर्विस रोड, मिलनमेला सर्विस रोड सहित महानगर के कई जगह आंधी समेत भारी बारिश से लोग दिन भर परेशान रहे। इसके अलावा उत्तर 24 परगना के दमदम, उल्टाडांगा, कांकुड़गाछी, पातिपुकुर अन्डरपास, आगरपाड़ा, बेलघरिया, सोदपुर, खड़दह सहित कई जगहों पर भारी जलजमाव हुआ। नगर निगम सूत्रों के अनुसार पम्प चलाकर इन जगहों से जल निकासी की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा जल निकासी के लिए मोबाइल पम्प बैठाया गया है। मैनहोल खोल दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इस हालत को देखते हुए सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने स्वयं कन्ट्रोल रूम का दायित्व लिया है। सोमवार से ही दक्षिण बंगाल के विभिन्न जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। प्राकृतिक आपदा विभाग मंत्री जावेद खान के अनुसार 60 से 65 किलोमीटर रफ्तार से आंधी की आशंका है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS