ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कांग्रेस टिकट से आवेदन का आज आखिरी मौका
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2017 9:52:31 AM
कांग्रेस टिकट से आवेदन का आज आखिरी मौका

शिमला, (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो जाएगी। अभी तक पार्टी के राज्य मुख्यालय राजीव भवन में 400 से अधिक नेताओं ने आवेदन जमा करवाए हैं। कई मंत्रियों, विधायकों व अन्य मुख्य दावेदारों ने अभी टिकट के लिये आवेदन नहीं किया है।
जानकारी अनुसार 04 मंत्रियों ने ही टिकट के लिए आवेदन किया है, ऐसे में शेष मंत्री आज आखिरी दिन आवेदन करेंगे। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह द्वारा भी आज ही आवेदन किया जाएगा। वह शिमला ग्रामीण हल्के से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। यह हल्का मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का है। मुख्यमंत्री के शिमला जिले की ही किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी टिकट के लिये आवेदन नहीं किया है। वह हमीरपुर ज़िले के नादौन हल्के से प्रतिनिधित्व करते हैं। कांग्रेस में बीते 30 सितम्बर से आवेदन मांगने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। पहले आवेदन करने की तारीख 05 अक्टूबर तय हुई थी, जिसे बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दिया गया था।
कांग्रेस टिकट के चाहवानों को इस दफा अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 हज़ार और अनुसूचित श्रेणी वालों को 15 हज़ार आवेदन शुल्क अनिवार्य किया गया है। आवेदन शुल्क से कांग्रेस पार्टी को मोटी कमाई कर रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS