ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राज्य
अशोक स्तम्भ के नीचे दीनदयाल की फोटो को लेकर समालोचना
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2017 9:22:45 AM
अशोक स्तम्भ के नीचे दीनदयाल की फोटो को लेकर समालोचना

कोलकाता, (हि.स.) । राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में केन्द्रीय मानव सम्पद द्वारा भेजी गई एक चिट्ठी में अशोक स्तम्भ के नीचे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो शिक्षा में चर्चा का विषय बन गया है। शिक्षा विभाग के कर्मियों के अनुसार यह आश्चर्य की बात है। सिर्फ आश्चर्य ही नहीं बल्कि यह सबसे बड़ी हास्यकर बात बन गई है। 
शिक्षा विभाग के अनुसार केन्द्रीय मानव सम्पद विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उच्च शिक्षा विभाग को एक चिट्ठी भेजी जो नेता पार्थ चटर्जी को सम्बोधित करते हुए लिखा गया है। उक्त चिट्ठी में अशोक स्तम्भ के नीचे ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो लगी हुई है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस घटना से अशोक स्तम्भ के मान घटाने की कोशिश की जा रही है। जहां महात्मा गांधी की फोटो होनी चाहिए, वहां ऐसा फोटो लगाना वाकई हास्यकर विषय है। यह भूल कैसे हुई?
शिक्षाविद पवित्र सरकार के अनुसार “यह आश्चर्य की बात है। इसकी कोई सांवैधानिक वैधता नहीं है। लेकिन अशोक स्तम्भ के नीचे अचानक किसी व्यक्ति का फोटो लगाना, चिन्ता का विषय है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले स्वामी विवेकानन्द के साथ ही केन्द्र सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो लगाने की कोशिश कर रही थी। जिसका विरोध राज्य सरकार ने किया था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS