ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
योगी आदित्यनाथ कुशीनगर में 21 करोड़ की पर्यटन परियोजना का करेंगे शिलान्यास
By Deshwani | Publish Date: 9/10/2017 3:08:30 PM
योगी आदित्यनाथ कुशीनगर में 21 करोड़ की पर्यटन परियोजना का करेंगे शिलान्यास

कुशीनगर, (हि.स.)। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ 17 अक्टूबर को कुशीनगर आयेंगे। वह पर्यटन आधारित 21 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम पर्यटन विकास के लिए बौद्ध भिक्षुओं और पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक भी करेंगे। 
डीएम आंद्रा बामसी ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम मैत्रैय परियोजना की भूमि पर होगा। कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में डीएम ने बताया कि सीएम शाम 3.50 से 5 बजे तक कुशीनगर में रहेंगे। सीएम पर्यटन मंत्रालय की 13.50 करोड़ और कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की 7.50 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 
सीएम कुशीनगरटूरिज्मडॉटकाम नाम की एक वेबसाइट और एक टूरिस्ट पुलिस किट को भी लांच करेंगे। परियोजनाओं में साउंड एन्ड लाइट शो,सोलर लाइट, हिरण्यवती नदी पुनरुद्धार, सोलर मास्ट,विक्टोरियन लाइट,यात्री शेड,मल्टी पार्किंग, आडिटोरियम,टूरिस्ट सर्विस लेन सुंदरीकरण अदि परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। डीएम ने बताया कि सभी विभाग को तैयारी में जुटने के निर्देश दिये गए है। इस दौरान एसपी यमुना प्रसाद, एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल आदि अधिकारी मौजूद रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS