ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री गेहलोत ने किया मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 8/10/2017 11:21:33 AM
सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री गेहलोत ने किया मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ

 भोपाल, (हि.स.)। मध्यप्रदेश में रविवार से मिशन इन्द्रधनुष के पहले चरण की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत रविवार को सुबह 10 बजे राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाउस में इस राज्य स्तरीय मिशन का शुभारंभ किया। इसी के साथ यह अभियान प्रदेश के 14 जिलों एवं चुनिंदा शहरों में शुरू हो गया। मिशन इन्द्रधनुष का पहला चरण 18 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि यह पूरा अभियान जनवरी-2018 तक चार चरणों में चलाया जाएगा।

अभियान का उद्देश्य नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के माध्यम से 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों में पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है। इसमें आंशिक रूप से टीकाकृत, छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का सुदूर क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 9 घातक बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी टीके प्रदेश के सभी गाँव में नि:शुल्क उपलब्ध कराये हैं।
 
सघन मिशन इन्द्रधनुष में केन्द्र शासन द्वारा प्रदेश के 14 जिलों टीकमगढ़, सागर, पन्ना, छतरपुर, रीवा, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, विदिशा, रायसेन, श्योपुर, झाबुआ, अलीराजपुर और इंदौर शहर को चुना गया है। चयनित स्थानों पर 8 से 18 अक्टूबर तक तथा नवम्बर, दिसम्बर एवं जनवरी में प्रत्येक माह की 7 से 18 तारीख तक चार चरणों में अभियान संचालित किया जाएगा, जिसमें जीरो से दो वर्ष तक उम्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान में 2668 स्वास्थ्य कार्यकर्ता शून्य से 2 वर्ष उम्र तक लगभग 90 हजार बच्चों एवं 23 हजार 234 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करवाएंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS