ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
नये रोजगार नियोक्ता को 8.33 प्रतिशत ईपीएफ अंशदान का होगा भुगतान : अश्विनी कुमार
By Deshwani | Publish Date: 7/10/2017 5:39:56 PM
नये रोजगार नियोक्ता को 8.33 प्रतिशत ईपीएफ अंशदान का होगा भुगतान : अश्विनी कुमार

ग्वालियर, (हि.स.) । श्रमिकों के बेहतर भविष्य के लिए अब भारत सरकार नये रोजगार नियोक्ता को ईपीएफ अंशदान का 8.33 प्रतिशत भुगतान करेगी। अप्रैल 2016 से प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना अब दो वर्ष के लिये लागू रहेगी और अप्रैल 2018 तक नये नियोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं।

उक्त जानकारी क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अश्विनी कुमार गुप्ता ने शनिवार को मालनपुर स्थित एसआरएफ फैक्ट्री के सभागार में नियोक्ताओं एवं श्रमिकों के प्रतिनिधि मंडल, यूनियन पदाधिकारियों को एक बैठक में बोलते हुये दी। इससे पहले नवागत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त का प्रथम बार मालनपुर और एसआरएफ में आने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक इस योजना का लाभ लेने क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 9 जिलों में से केवल 21 संस्थानों ने ही पंजीकरण कराया है, जिसमें 171 कर्मचारियों के पेंशन अंशदान के भुगतान का लाभ संस्थानों द्वारा उठाया गया। अत: अब क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय इस योजना के और व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दे रहा हैं। 

उन्होंने एक उदाहरण देते हुये बताया कि किसी संस्थान में यदि एक माह में 20 कर्मचारियों को 10 हजार रूपये प्रतिमाह के वेतन पर नियोजित किया जाता है तो एक माह के कुल वेतन दो लाख पर लगभग 16 हजार रूपये पेंशन अंशदान का लाभ प्रतिमाह संस्थानों को मिलेगा। उन्होंने नियोक्ताओं से अपील की कि वह इस योजना का लाभ उठाकर इस योजना को सफल बनाने में अपना योगदान देकर प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना को सफल बनायें।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS