ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
खजराना गणेश मंदिर की पेटियों से निकले तीन दिन में 30 लाख रुपए
By Deshwani | Publish Date: 7/10/2017 4:07:01 PM
खजराना गणेश मंदिर की पेटियों से निकले तीन दिन में 30 लाख रुपए

इंदौर, (हि.स.) । प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों में आने वाली राशियों की गणना का दौरा शुक्रवार से शुरु हुआ, जो शनिवार तक जारी है। तीन दिन में इन पेटियों से 30 लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के आभूषण और विदेशी मुद्रा निकली है। गत 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों का चलन बंद कर दिया था। इसके बाद भी कई लोगों के पास 500 व 1000 रुपए के नोट को मंदिर की दानपेटी में डाल दिए। पिछले दिनों भी मंदिर की दानपेटियों से बंद हो चुके यह नोट निकले थे। 

जानकारी के मुताबिक गणेश मंदिर की पांच पेटियां शुक्रवार को खोली गई थी। अभी 18 पेटियां और खोली जाना बाकी है। दानपेटियों में यह निकला 10-10 नोट पुराने 500 और 1000 रुपए के। 300 नोट दो हजार रुपए के, दो चांदी के पाट आधा-आधा किलो के चांदी के चार सिक्के, अमेरिकन डालर व यूरो की विदेशी मुद्राएं सोने की अंगूठी, मन्नतों के कई पत्र, 101 रुपए का चेक तथा सोने के दो मोती भी दानपेटियों ने उगले है। मंदिर के पुजारियों की माने तो अभी 18 पेटियां खुलना और शेष है। संभावना है कि इन 18 पेटियों से भी सोने-चांदी के आभूषण व नए-पुराने नोट निकल सकते है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS