ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
नासिक में तिबेटियन मार्केट में विस्फोट, कोई हताहत नहीं
By Deshwani | Publish Date: 7/10/2017 12:30:22 PM
नासिक में तिबेटियन मार्केट में विस्फोट, कोई हताहत नहीं

मुंबई, (हि.स.)। नाशिक शहर के शरणपुर क्षेत्र में मनपा की तिबेटियन मार्केट में शनिवार की सुबह पांच बजे हुए विस्फोट में पांच दुकाने पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। पुलिस ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि यह विस्फोट गैस सिलेंडर में हुए रिसाव की वजह से हुआ होगा। जिस गाले में यह विस्फोट हुआ है वहां पर अवैध रूप से सिलेंडर रखे गए थे।
मनपा की तिबेटियन मार्केट में कुल नौ गाले हैं। इन गालों में से एक गाले में अवैध रूप से सिलेंडर रखे जाते हैं और वहां पर चायनीज का धंधा लगता है। मनपा की तिबेटियन मार्केट में विस्फोट होने की सूचना पहले गाला मालिक को दी गई, जो सिन्नर का मूल निवासी है, पुलिस को विस्फोट की सूचना एक घंटे देरी से दी गई। इसलिए विस्फोट की सूचना देरी से मिलने पर पुलिस ने घटना को लेकर संदेह व्यक्त किया है। यहां पर कुल नौ गाले हैं, जिसमें से पांच तो पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और चार को आंशिक क्षति हुई है।
विस्फोट से परिसर की अनेक इमारतों को नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर नासिक शहर के पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल बम शोधक दस्ते और फॉरेंसिक लैब के अधिकारी के साथ पहुंच गए हैं और विस्फोट कैसे हुआ है, इस आशय की जांच पड़ताल की जा रही है। एक घंटे देरी से सूचना मिलने पर पुलिस का कहना है कि वहां पर विस्फोटक पदार्थ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसी मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करते हुए पुलिस जांच की दिशा में आगे बढ़ रही है। पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह मामले की सघनता से जांच करे और कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए विस्फोट के कारणों तक पहुंचे। 
घटनास्थल पर दहशतवाद विरोधी पथक, बम शोधक-नाशक और फॉरेंसिक लैब के अधिकारी मौजूद हैं, पर इस वारदात के सात घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वास्तविक कारण तक नहीं पहुंच पाए हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS