ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
स्वच्छता के साथ संस्कारों में भी नम्बर वन है इंदौर और हमेशा रहेगा: सीएम शिवराज
By Deshwani | Publish Date: 7/10/2017 11:00:25 AM
स्वच्छता के साथ संस्कारों में भी नम्बर वन है इंदौर और हमेशा रहेगा: सीएम शिवराज

इन्दौर, (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार शाम को इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने मराठी सोशल ग्रुप इंदौर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मराठी फूड फेस्टिवल जत्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में ही नहीं संस्कारों में भी नम्बर वन है और आगे भी नम्बर वन रहेगा। उन्होंने कहा कि इंदौर की विशिष्ठ संस्कृति, पहचान व परम्परा है। इंदौर ने एक कदम आगे बढक़र स्वच्छता के क्षेत्र में भी हिन्दुस्तान में अपनी नयी पहचान बनायी है। 
 
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि जत्रा में अलग-अलग तरह के व्यंजन बनते हैं। जत्रा मेले में व्यापारी अपना स्टॉल नहीं लगाते हैं,बल्कि हमारी मराठी बहनें और बेटियां स्टॉल लगाती हैं। इन व्यंजनों में मराठी का अपना विशिष्ठ स्वाद तो है ही हमारी बहनों की भावना भी इन व्यंजनों से जुडऩे के कारण व्यंजनों के स्वाद में और चार चांद लग गये। उन्होंने कहा कि इंदौर व्यंजनों के मामले में पहले से ही समृद्ध रहा है। इंदौर के सराफा में व्यंजनों का स्वाद कौन भूल सकता है। जत्रा की परम्परा ने इंदौर की इस परम्परा को और आगे बढ़ाया है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मराठी समाज में महिलाओं को प्रमुखता दी जाती है। उन्होंने कहा कि बेटियों के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता। देश की तरक्की में महिलाओं का विशेष योगदान है। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुये कहा कि इस योजना के अंतर्गत पाँचवी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के खाते में राजमाता स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया के जन्मदिवस 12 अक्टूबर को दो-दो हजार रुपये की राशि जमा की जायेगी।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS