ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
शिक्षा मंत्री ने सिंगाजी की समाधि पर चढ़ाया निशान, प्रदेश की समृद्धि की कामना
By Deshwani | Publish Date: 6/10/2017 11:34:20 AM
शिक्षा मंत्री ने सिंगाजी की समाधि पर चढ़ाया निशान, प्रदेश की समृद्धि की कामना

 खण्डवा, (हि.स.)। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉं. कुँवर विजय शाह गुरुवार शाम को पथ यात्रा करते हुए सिंगाजी महाराज का निशान लेकर सिंगाजी समाधि पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार सहित सिंगाजी महाराज की पूजा अर्चना कर निशान चढ़ाया तथा प्रदेश की सुख शांति और समृद्धि की कामना भी की। इस अवसर पर उनके साथ मांधाता विधायक लोकेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व महापौर भावना शाह, जिला सहकारी बैंक खण्डवा के संचालक दिव्यांदित्य शाह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.एस. सोलंकी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आशापुर स्थित माँ आशादेवी की पूजा -आरती कर संत सिंगाजी महाराज की ध्वजा को लेकर लगभग 32 किलोमीटर पैदल चलकर वे गुरूवार ग्राम सिंगाजी महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचे। यह पथ यात्रा ग्राम मांडला से करोली पहुंची, जहां पर डॉ. शाह का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद यह यात्रा ग्राम सोमगांव पहुंची जहां पर स्वागत सत्कार के बाद ग्राम गेहल गांव में मंत्री डॉ. शाह का साफा बांधकर सम्मान किया गया। इसके पश्चात यात्रा सिंगाजी महाराज की समाधि पर पहुंची जहां पर की निशान चढ़ाने के साथ ही दो दिवसीय पथ यात्रा का समापन किया गया।
 
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने जिले के छालपी खुर्द ग्राम में हाई स्कूल और सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया, इससे मांधाता विधानसभा क्षेत्र में जहां छात्र-छात्राओं को आसानी से गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुलभ हो सकेगी, वहीं उन्हें छालपी खुर्द से शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। डॉ. शाह ने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश में छात्र-छात्राओं को स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए कटीबद्ध है, इस सिलसिले में जहां शालाओं का उन्नयन किया जा रहा है वहीं सर्व सुविधायुक्त नवीन शाला भवनों का लोकार्पण भी किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को सस्ती दरों पर कॉपी किताबें मुहैया कराने के लिए सरकार पूरे प्रदेश में 10 हजार दुकानें खोल रही है जो कि हाई स्कूलों के पास दिव्यागों द्वारा संचालित की जावेगी। इन दुकानों से छात्र-छात्रओं को बाजार मूल्य से सस्ती दर पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। सरकार शाला भवनों में मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS