ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
गंगा किनारे के 1,627 गांव हुए खुले में शौंच से मुक्त : भूपेन्द्र चौधरी
By Deshwani | Publish Date: 5/10/2017 5:29:18 PM
गंगा किनारे के 1,627 गांव हुए खुले में शौंच से मुक्त : भूपेन्द्र चौधरी

लखनऊ, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को कहा कि गंगा के किनारे 25 जनपदों 1,627 गांवों को वर्तमान वर्ष में खुले में शौंच से मुक्त घोषित किया गया। चौधरी लखनऊ में अपनी सरकार के 6 माह का लेखा-जोखा रख रहे थे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक कुल 6 जनपद शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, गौतमबुद्धनगर के कुल 12,722 शौंच मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में अभी तक 1,37,97,998 परिवारों को शौचालय सुविधा से आच्छादित किया जा चुका है। जो 50.83 प्रतिशत है। 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक की अवधि में प्रदेश में लगभग 3.52 लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया है। पूरे देश में यूपी प्रथम स्थान पर है। चौधरी ने कि कहा जब से यूपी में योगी सरकार बनी है, पंचायती राज विभाग की योजनाओं में तेजी आई है। पंचायतों में ई पंचायतों की स्थापना कराई जा रही है।
मंत्री ने कहा 2016-17 में सिंतबर तक 1,640 ग्राम खुले में शौच से मुक्त हुए। वहीं 2017-18 में 6,582 ग्रामों को खुले में शौच मुक्त किया गया। जो पिछले साल की तुलना में चार गुना ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि नाना जी देशमुख ग्राम गौरव पुरस्कार योजना और दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार योजना चलाई गई है अब तक 12,722 गांव खुले से शौच मुक्त हो चुके हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिये बेबी फ्रेंडली शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित 6 हजार से अधिक गांवों का सत्यापन पूरा हो चुका है। ग्राम पंचायतो में क्रियान्वित योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार एवं तकनीकी परिक्षण हेतु तकनीकी ऑडिट सेल का गठन किया जा चुका है।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS