ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
केन्द्रीय राज्यमंत्री के पैतृक गांव में विकास के लाले पड़े
By Deshwani | Publish Date: 5/10/2017 4:04:20 PM
केन्द्रीय राज्यमंत्री के पैतृक गांव में विकास के लाले पड़े

 हमीरपुर, (हि.स.)। यूपी के हमीरपुर जिले में केन्द्र सरकार की राज्यमंत्री साध्वीं निरंजन ज्योति के पैतृक गांव पत्यौरा में विकास कार्यों के लाले पड़े हैं। इतना ही नहीं ग्रामीण भी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से महरूम है। गांव के एक सैकड़ा लोगों ने गुरुवार को जिलाधिकारी से शिकायत कर ग्राम प्रधान व सचिव पर गंभीर आरोप लगाये हैं। 

जानकारी के मुताबिक साध्वी निरंजन ज्योति हमीरपुर जिले के पत्यौरा गांव की रहने वाली है जो हमीरपुर से एक बार विधायक रही। फिर पड़ौसी जनपद फतेहपुर से वह सांसद बनी और मोदी सरकार में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया। बताते है कि राज्यमंत्री के गांव में ही विकास कार्यक्रम धड़ाम है। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनायें भी ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से हवा में चल रही है। गांव के गरीब और पात्र लोगों को न तो आवास दिये गये और न ही शौचालय की सुविधा दी गयी है। राशन कार्डों से भी गांव के गरीब वंचित है। बताते है कि गांव के रामप्रसाद, मुबारक, रामसिंह, गीता, रामकरन, अवधेश, विटोला, कुसमा व उर्मिला सहित दर्जनों गरीबों ने आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रधान और सचिव के खिलाफ मोर्चा खोला। विरोध प्रदर्शन करने के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर वर्ष 2000 से 2017 तक इस गांव में कराये गये सभी विकास कार्यों की जांच करायी जाने की मांग की है। इसके अलावा वर्ष 2005 से 2007 के बीच जारी किये गये महामाया आवास एवं इन्दिरा आवासों की भी जांच करायी जाने की मांग गरीबों ने की है। 
 
ग्रामीणों का कहना है कि राज्यमंत्री के पैतृक गांव में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के नाम पर सरकारी धनराशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया गया है। जिलाधिकारी आरपी पाण्डेय ने ग्रामीणों को आश्वासन देते कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS