ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
तारापीठ में लक्ष्मी पूजा के मौके पर सुरक्षा बढ़ी
By Deshwani | Publish Date: 5/10/2017 10:12:05 AM
तारापीठ में लक्ष्मी पूजा के मौके पर सुरक्षा बढ़ी

 कोलकाता,  (हि.स.) । गुरुवार लक्ष्मी पूजा इसी के साथ पूर्णिमा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर सभी जगहों पर धूमधाम से लक्ष्मी पूजा मनाई जा रही है। राज्य में लक्ष्मी पूजा से पहले तारा मां की पूजा करते हैं। किंवदन्ती है कि मौलक्षा अर्थात मौलक्ष्मी ही मां तारा की छोटी बहन मानी जाती हैं। इसलिए सबसे पहले तारा मां की पूजा किया जाता हैं। लोग धूप-नेवैद्य की खरीदारी करने में लीन हैं। तारापीठ मन्दिर में गुरुवार तड़के भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। गुरुवार पूर्णिमा की शुरुआत सुबह 24:09 बजे से छह अक्टूबर 00:09 बजे तक रहेगी। भक्तों के भीड़ को देखते हुए तारापीठ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

भक्तों के भीड़ को देखते हुए रामपुरहाट रेलवे स्टेशन से तारापीठ तक ऑटो या ट्रेकर भाड़ा निश्चित ताकि किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रति व्यक्ति 40 से 30 रुपये भाड़ा तय कर दी गई है। इसके अलावा होटलों के भाड़ा तय कर दिए गए है। भीड़ के बीच दुष्कर्म, चोरी तथा किसी भी प्रकार के अश्लील कार्यों के दमन के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाया है। इसके अलावा मन्दिर के प्रवेश द्वार पर डिटेक्टर गेट लगाया गया है। तारापीठ के भीतर एवं बाहर किसी भी तरह की वाहन प्रवेश निषेध कर दी गई है। रामपुरहाट राजमार्ग से होकर आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। भक्तों की सुविधा के लिए मेडिकल टीम, एम्बुलेंस एवं दमकल की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। इलाके के साफ वातावरण के लिए प्लास्टिक की व्यवहार निषेध किया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS