ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पुरुलिया में जलाशयों की सफाई शुरू
By Deshwani | Publish Date: 5/10/2017 9:38:23 AM
पुरुलिया में जलाशयों की सफाई शुरू

 पुरुलिया, (हि.स.) । पुरुलिया जिले में जलाशयों के सफाई कार्य जारी है। जलाशयों के सफाई का यह काम नगर निगम की सहयोगिता से शुरू हुआ है। पानी की सफाई के उद्देश्य से जलाशयों से फूल, फल तथा विसर्जित सामानों को निकाला जा रहा है। नगर निगम के इस काम में स्थानीय क्लब के सदस्य भी साथ दे रहे हैं। 

दुर्गापूजा बीतने के बाद बुधवार से ही प्रतिमओं का विसर्जन करीबन समाप्त हो चुका है। इसलिए अब जलाशयों को साफ करने का काम जारी है। अधिकांश पूजा कमेटी ने प्रतिमा विसर्जन के बाद स्वयं ही प्रतिमाओं को किनारे रख दिया। जबकि कुछ जलाशय में ही छोड़कर चले गए। पुरुलिया नगर निगम के सफाई विभाग (नगर पारिषद) कृष्णेदु माहाली के अनुसार विसर्जन के बाद जलाशयों पर कई तरह के रंग, गन्दगी तैरती दिखाई दे रही है। जिससे लोगों को नहाते समय संक्रमण रोग की आशंका है। इसे देखते हुए हम लोगों ने साफ-सफाई करने का कदम उठाया। 

गुरुवार सुबह भी यह काम जारी रहेगा। कृष्णेदु माहाली के अनुसार जलाशयों की सफाई के लिए हर तरह के कीटनाशकों का उपयोग किया जाएगा। जिससे लोगों को संक्रमण रोग से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि ब्लीचिंग पाउडर, चूना देकर जल को साफ किया जा रहा है। नगर निगम के अनुसार इस साल 2017 में राजा बांध, बूचा बांध, पोका बांध, पूरनो बांध एवं केतिका बांध पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। जिले के झालदा, बलरामपुर, आद्रा के कों में अभी तक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। 

प्रशासन की ओर से बहुत जल्द इन प्रतिमाओं के विसर्जन का काम समाप्त हो जाएगा। इसके बाद उन जलाशयों की भी सफाई की जाएगी। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS