ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कूचबिहार रासमेले में व्यापारियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य
By Deshwani | Publish Date: 4/10/2017 10:15:56 AM
कूचबिहार रासमेले में व्यापारियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

कूचबिहार, (हि.स)। ऐतिहासिक कूचबिहार रास मेले में दुकान लगाने के लिए व्यापारियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। नगरपालिका से अनुसार मेले में राज्य के साथ-साथ बाहर के भी व्यवसाई दुकान पाट लगाते हैं। इन लोगों से संबंधित तथ्यों की जानकारी के लिए नगरपालिका की ओर से यह कदम उठाया गया है। नगरपालिका चेयरमैन भूषण ने बताया कि वे सभी व्यवसाई जो मेले में दुकान लगाने के लिए आवेदन करेंगे। 
उन्हें अपना आधार कार्ड की फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा। गौरतलब है कि कूचबिहार के राजाओं का आराध्य देव मदनमोहन थे। राजाओं की परंपरा खत्म होने के बावजूद राजशाही के जमाने से चले आ रहे रास उत्सव अब भी बदस्तूर जारी है। कूचबिहार देवत्व ट्रस्ट की पहल पर हर साल आयोजित होने वाले ऐतिहासिक इस उत्सव में पश्चिम बंगाल समेत आस पास के लोग भारी संख्या में शामिल होते हैं। पहले के जमाने में राजा - महाराजा रासचक्र घुमाकर मेले का शुभारंभ करते थे। 
वर्तमान समय में ट्रस्ट के अध्यक्ष व जिलाधिकारी मेले का उद्घाटन करते हैं। कूचबिहार का रासमेला बंगाल के साथ साथ पूर्वोेत्तर राज्यों में भी काफी लोकप्रिय है। इस वर्ष रासमेला तीन नवंबर से 19 नवंबर तक चलेगा। मेले में बंगाल के साथ साथ आस पास के राज्यों से 2000 से अधिक व्यवसाई दुकान डालते हैं। मेले के आयोजन को लेकर नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS