ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
महाप्रबंधक ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत किया पौधरोपण
By Deshwani | Publish Date: 2/10/2017 3:03:20 PM
महाप्रबंधक ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत किया पौधरोपण

इलाहाबाद, (हि.स.)। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। जिसके अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारम्भ 15 सितम्बर को हुआ था और गांधी जयंती के अवसर पर महाप्रबंधक के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।

इस अभियान के तहत सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबंधक एम.सी चौहान एवं उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती अमिता चौहान के नेतृत्व में रेलवे कालोनी सूबेदारगंज में महादेवी वर्मा उद्यान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने सभी रेलकर्मियों को स्वच्छ और स्वस्थ जीवन में वृक्षों की अहमियत बताते हुए अधिक से अधिक पौध लगाने के लिये प्रेरित किया। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति प्रेरणास्पद स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के साथ ही सभी को भारतीय रेल को स्वच्छ-सुंदर और यात्रियों के लिये सुविधायुक्त बनाने का भी आह्वान किया। 

कार्यक्रम मे मुख्य यांत्रिक इंजीनियर देवेंद्र कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर संजीव राय, मुख्य कार्मिक अधिकारी निशा तिवारी एवं महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में पौधरोपण किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS