ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, 4 की मौत
By Deshwani | Publish Date: 2/10/2017 10:41:04 AM
अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, 4 की मौत

बैतूल, (हि.स.)। नेशनल हाईवे 59 ए पर ग्राम खेड़ी-देवगांव के बीच रविवार देर शाम को अज्ञात वाहन ने एक बाईक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाईक सवार चारों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतको में दो युवक एक महिला एवं एक लगभग 05 वर्षीय बालक शामिल है। मृतको में एक युवक की शिनाख्त हुई है जो मूल रूप से ग्राम लोहारिया एवं हाल में इंदिरा कॉलोनी बैतूल निवासी राजेश पिता लक्ष्मण जांगरे (40) के रूप में हुई। शेष तीन लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
रविवार शाम करीब सात बजे खेड़ी-चिचोली मार्ग पर खेड़ी देवगांव के बीच मदान फार्म हाउस के पास बाइक क्रमांक एमपी 48 एमजी 3329 से जा रहे दो युवक, एक महिला एवं एक लगभग 4-5 वर्षीय बालक को विपरित दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। संभावना जताई जा रही है कि बाइक सवार खेड़ी से चिचोली की ओर जा रहे थे। वहीं अज्ञात वाहन चिचोली से खेड़ी की ओर आ रहा था। घटना इतनी भीषण थी कि चारों बाइक सवारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही लगभग 45 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चारों की मौत हो जाने से जिला अस्पताल से शव वाहन बुलवाकर चारों शव को जिला अस्पताल लाया। जिला अस्पताल में एक शव की शिनाख्त राजेश जागड़े पिता स्व. लक्ष्मण जागड़े (40) निवासी इंद्रा कॉलोनी बैतूल के रूप में हुई। मृतक के भान्जे रितेश पिता काशीनाथ सोलंकी ने शिनाख्त की। रितेश ने बताया कि उसके मामा सदर में प्रेस की दुकान चलाते थे। उनके साथ तीन लोग कौन है पता नहीं। अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि तीन अन्य मृतकों में एक युवक की उम्र लगभग 35-40 वर्ष, महिला की उम्र लगभग 30-35 वर्ष एवं बच्चे की उम्र लगभाग 4-5 वर्ष है। 
घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली टीआई एसआर झा, खेड़ी चौकी प्रभारी बीडी मिश्रा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा वहीं अस्पताल में नायब तहसीलदार, आरआई सहित अन्य राजस्व कर्मी भी पहुंचे। चारों शवों को जिला अस्पताल में रखा गया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS