ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पर्यटकों के लिए खुला राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी पोबितरा
By Deshwani | Publish Date: 2/10/2017 10:28:53 AM
पर्यटकों के लिए खुला राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी पोबितरा

काजीरंगा, (हि.स.)। ऊपरी असम में स्थित राष्ट्रीय अभयारण्य काजीरंगा को सोमवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। कोंहरा वनांचल के मोहिमुख के प्रवेश द्वार पर सुबह वन मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्म ने फीता काटकर पर्यटकों के लिए काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य को पर्यटकों के लिए खोल दिया। परंपरागत रूप हाथी पूजन के बाद हाथी सफारी व जीप सफारी से पर्यटकों राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा में प्रवेश किया।
इस मौके वन मंत्री के साथ ही कृषि मंत्री अतुल बोरा भी मौजूद थे। राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा के साथ-साथ राजधानी गुवाहाटी के निकट मोरीगांव जिले में स्थित पोबितरा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को भी सोमवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।पोबितरा में पहले दिन से ही देसी-विदेशी पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
पोबितरा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को पर्यटकों के लिए खोले जाने के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया थ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेते हुए स्थानीय विधायक पीयूष हजारिका पोबितरा को पर्यटकों के लिए खोला। 
पर्यटकों की सुविधा के लिए 20 जीप सफारी व 10 हाथी सफारी की व्यवस्था इस बार राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा में की गई है। वहीं पहले दिन पोबितरा व काजीरंगा में सैकड़ों की संख्या में देसी- विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी देखी गई। जिससे यहां पर होटल, रेस्तरां, जीप व हाथी सफारी का व्यवसाय करने वालों के चेहरे खिल गए। ज्ञात हो कि काजीरंगी व पोबितरा को बरसात के मौसम में प्रत्येक वर्ष बंद कर दिया जाता है। कारण बरसात के समय ब्रह्मपुत्र नद का पानी काजीरंगा व पोबितरा के 70 से 80 फीसद हिस्से में भर जाता है। बाढ़ समाप्त होने के बाद पुनः इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS