ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
भूस्खलान के चलते सड़क बंद, सौ से अधिक वाहन फंसे
By Deshwani | Publish Date: 1/10/2017 11:33:09 AM
भूस्खलान के चलते सड़क बंद, सौ से अधिक वाहन फंसे

इटानगर, (हि.स)। अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले के बोमडिला और दिरांग के बीच शनिवार को एक बड़ा भूस्खालन हुआ। भूस्खलन के दौरान एक बड़े पत्थर ने सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया है। सड़क बंद होने के चलते सौ से अधिक वाहन बीच रास्ते में फंस गए हैं।
 
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पीडब्लूडी विभाग सड़क को खोलने के प्रयास में जुटा हुआ है। रविवार को दोपहर बाद तक सड़क के कुछ हिस्सों के खुले की उम्मीद है। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भी सड़क के शीघ्र खुल जाने का आश्वासन दिया है।
 
सड़क पर चट्टान गिरने पर बोमडिला होकर तावांग जा रहे 100 से अधिक वाहन सड़क के दोनों किनारों पर फंस गए हैं। जबकि कुछ यात्रियों ने बोमडिला में शरण ली है। वहीं कुछ विदेशी पर्यटकों सहित अन्य लोग सड़क पर फंसे हुए हैं। इस हादसे के चलते बीच रास्ते में फंसे कुछ यात्रियों में वे लोग भी हैं जो सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के लिए तवांग की ओर जा रहे थे। वे सभी भी बोमडिला में ही फंसे हुए हैं।
 
ऐसे हालात में कुछ स्थानीय टैक्सी ड्राइवरों ने अपने यात्रियों को अपने घरों में खाने पीने का प्रबंध कर उनकी सहायता कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि तावांग के सेला पास के पास भी भूस्खालन हुआ है।
 
इसी बीच शनिवार को एक बड़े पुल के गिर जाने से दोइमुख होज-पाटिन सड़क भी पूरी तरह से बंद हो गई है। सूत्रों ने बताया है कि शनिवार की सुबह से आचानक हुई भारी बारिश के कारण पुल बह गया। सड़क पापुम पारे जिला व राजधानी इटानगर से लोवर सुवनसिरी समेत तीन जिलों को जोड़ने वाली सड़क पर यातायत पूरी तरह से ठप हो गया है। सूत्रों के अनुसार पुल को ठीक करने के लिए लगभग 20 दिन का वक्त लगेगा। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS