ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
एसजेवीएन ने शेयरधारकों को 1137.57 करोड़ का कुल लाभांश किया घोषित
By Deshwani | Publish Date: 30/9/2017 12:20:13 PM
एसजेवीएन ने शेयरधारकों को 1137.57 करोड़ का कुल लाभांश किया घोषित

शिमला, (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन) लिमिटेड ने वर्ष 2016-17 के वार्षिक वित्तीय निष्पादन के आधार पर कंपनी की 64.5 फीसदी इक्विटी धारक भारत सरकार को 733.32 करोड़ रुपये का लाभांश अदा किया है। 

एसजेवीएन ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए कुल 1137.57 करोड़ रुपये का लाभांश घोषित किया है जो अब तक की सबसे अधिक लाभांश अदायगी है। अंतरिम लाभांश के रूप में भार को 599.99 करोड़ रुपये की अदायगी पहले ही कर दी गई है तथा अंतिम लाभांश के रूप में शेष 133.33 करोड़ रुपये की राशि का चेक अब जारी किया गया है। गत वर्ष एसजेवीएन ने 455.03 करोड़ रुपये का कुल लाभांश अदा किया था।
 
एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरएन मिश्र द्वारा नई दिल्ली में केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री आर के सिंह को लाभांश का चेक भेंट किया।
मिश्र ने मंत्री को बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान अपने विद्युत स्टेशनों से 8700 मिलियन यूनिट के विद्युत उत्पादन के एमओयू लक्ष्य की तुलना में एसजेवीएन ने 9045 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया है। कंपनी हिमाचल प्रदेश में भारत के सबसे बड़े 1500 मेगावॉट के जलविद्युत स्टेशन का शानदार निष्पादन कर रही है। 
कंपनी की अन्य तीन परियोजनाएं यानि हिमाचल प्रदेश में 412 मेगावॉट की रामपुर जलविद्युत परियोजना, महाराष्ट्र में 47.6 मेगावाट की खिरवीरे पवन विद्युत परियोजना तथा गुजरात में पांच मेगावॉट की सौलर पावर परियोजना पहले से ही प्रचालनाधीन है। एसजेवीएन पहले ही पवन विद्युत, ताप विद्युत तथा विद्युत पारेषण में विविधीकरण कर चुका है तथा वर्तमान में 1964.6 मेगावॉट बिजली का उत्पादन कर रहा है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS