ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
राम की तपोभूमि चित्रकूट के रैपुरा गांव में होती है रावण की पूजा
By Deshwani | Publish Date: 30/9/2017 10:46:21 AM
राम की तपोभूमि चित्रकूट के रैपुरा गांव में होती है रावण की पूजा

 चित्रकूट, (हि.स.)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तपोभूमि रही धर्म नगरी चित्रकूट में रैपुरा एक ऐसा गांव है जहां अहंकारी रावण को भगवान की तरह पूजा जाता है। यहां स्थाई रूप से रावण की मूर्ति भी स्थापित है। 

ग्रामीणों का मानना है कि रावण की मूर्ति क्षेत्र के लिए अपशगुन नहीं बल्कि वरदान से कम नहीं है। इस मूर्ति की स्थापना कब हुई थी, इसकी सही जानकारी ग्रामीणों को नहीं है। ग्रामीण इतना जरूर बताते हैं कि यह दशकों पुरानी है। इस गांव के कई लोग आईएएस व पीसीएस हैं।
 
देश के अधिकांश हिस्सों में आज रावण के पुतले को फूंककर दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। धर्मनगरी में भी जहां-जहां रामलीला का मंचन चल रहा है वहां भी रावण के बड़े-बड़े पुतले तैयार करा लिए गए हैं। लेकिन भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में ऐसा गांव रैपुरा है, जो इससे दूर है। हाईवे किनारे ही स्थाई रूप से बनी रावण की मूर्ति का हर साल ग्रामीण रंगरोगन कराकर पूजन करते हैं। इसे कतई अपशगुन नहीं माना जाता। जिसके चलते सुबह से ही ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ मूर्ति का रंगरोगन कराकर साफ सफाई करने में जुटे रहें।
 
गांव के लोगों का मानना है कि रावण बहुत बुद्धिमान था और उनकी मूर्ति गांव में होने से यह जनपद का ऐसा पहला गांव है जहां पर शिक्षा का स्तर ऊंचाइयों पर है। गांव के पूर्व प्रधान जगदीश पटेल ने बताया कि गांव के बच्चे सुबह स्कूल जाते समय कई बार तो वहीं खड़े होकर इसे निहारते हैं और फिर घर आकर अभिभावकों से रामायण के पाठ के हिसाब से सवाल जवाब भी करते हैं। गांव में शिक्षा का स्तर काफी बेहतर है। यहां के सीपी सिंह और अभिजीत सिंह आईएएस अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। तेज स्वरूप सिंह, राजस्वरूप सिंह, राम किशोर शुक्ला और यादवेंद्र शुक्ला पीसीएस अधिकारी हैं। इसके अलावा प्रहलाद सिंह (सीडीओ), प्रदीप पांडेय (बीडीओ), नाथूराम सिंह (रेंजर), डॉ. लक्ष्मी शिवा, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. आशा सिंह, डॉ. अनुतोष सिंह स्वास्थ्य विभाग के उच्च पदों पर कार्यरत हैं। ये लोग साल में एकाध बार जरूर गांव आते हैं। सभी की प्राथमिक शिक्षा इसी गांव में ही हुई है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS