ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
एबीवीपी की छात्रसंघ चुनावों में हार राजनीतिक बदलाव का शुभ शगुन : मायावती
By Deshwani | Publish Date: 24/9/2017 5:05:37 PM
एबीवीपी की छात्रसंघ चुनावों में हार राजनीतिक बदलाव का शुभ शगुन : मायावती

 लखनऊ, (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की छात्रसंघ चुनावों में हार को देश के राजनीतिक बदलाव का शुभ शगुन करार दिया है। मायावती ने कहा, ‘भाजपा नेताओं ने जनता को बरगलाकर अपने अच्छे दिन बहुत देख लिए हैं। जेएनयू, डीयू, राजस्थान व गुवाहाटी विवि के बाद अब हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में भाजपा व आरएसएस से सम्बद्ध एबीवीपी की हार से साफ हो गया है कि जनता ने भाजपा को उसके बुरे दिन दिखाने का मन बना लिया है।’ 

मायावती ने कहा, ‘हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एबीवीपी की करारी शिकस्त व एएसजे (एलायन्स फार सोशल जस्टिस) गठबंधन की शानदार जीत वास्तव में दलित स्कालर रोहित वेमूला को बेहतरीन श्रद्धांजलि और केन्द्र की बीजेपी सरकार को सबक है।’ 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘विभिन्न राज्यों में बीजेपी सरकारें आसमान छूती हुई महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, अशिक्षा व स्वास्थ्य जैसी गंभीर समस्याओं के प्रति घोर लापरवाह व उदासीन बनी हुई हैं। जो अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारियों को निभाने का राजधर्म निभा पाने में विफल साबित हो रही हैं। जिससे आमजनता काफी परेशान व बेहाल है। उन्होंने कहा कि करोडों बेरोजगार युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने के मामले में मोदी सरकार सहित बीजेपी की राज्य सरकारें फिसिड्डी साबित हो रही है। लाखों आरक्षित सरकारी पद भी ख़ाली पड़े हैं, जिस कारण दलितों व पिछड़ों का आरक्षण निष्क्रिय व निष्प्रभावी है।’
मायावती ने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियां बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई हैं। इनका ‘कौशल विकास’त्र (स्किल डेवलपमेन्ट) का ख़ास मंत्रालय भी नकारा साबित हुआ है। स्वयं ’प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के आंकड़े बता रहे हैं कि देशभर में जिन लगभग तीस लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया, उनमें से केवल 10 प्रतिशत (2.9 लाख) लोगों को ही नौकरी के आफर प्राप्त हुए।’ 
पूर्व सीएम ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश योगी सरकार के छः महीने के कार्यकाल में हत्या लूट, दुष्कर्म की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। इस कारण जनता का इस सरकार से मोहभंग हो रहा है। अपनी तसल्ली के लिये बीजेपी के वरिष्ठ नेता ख़ासकर प्रधानमंत्री व यूपी के मुख्यमंत्री अक्सर एक-दूसरे की तारीफें करते रहते हैं, ताकि जनता का ध्यान बांटा जा सके।’
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS