ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
डीयू में अगले महीने से शुरू होगा पांच वर्षीय जर्नलिज्म कोर्स
By Deshwani | Publish Date: 20/8/2017 3:59:14 PM
डीयू में अगले महीने से शुरू होगा पांच वर्षीय जर्नलिज्म कोर्स

 नई दिल्ली, (हिस)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) पत्रकारिता में पांच साल के पाठ्यक्रम वाला दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म कोर्स 26 सितंबर से शुरू कर रहा है। छात्र लिखित परीक्षा के माध्यम से पाठ्यक्रम में प्रवेश पा सकेगें जो विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित की जाएगी। जो छात्र 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हों वह छात्र आवेदन करने कर सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण 23 अगस्त से शुरू होगा और 8 सितंबर तक जारी रहेगा। प्रवेश परीक्षा 17 सितंबर को आयोजित की गई है।

 
इस पाठ्यक्रम को सीबीएससी के अनुसार तैयार किया गया है। पांच साल के इस कार्यक्रम में 28 कोर पाठ्यक्रम, दो अनिवार्य पाठ्यक्रम, दो वैकल्पिक विषय पाठ्यक्रम और यूजीसी दिशानिर्देशों के अनुसार शोध प्रबंध इसमें शामिल है। इस कार्यक्रम में चार विदेशी भाषाएं-फ्रांसीसी, स्पैनिश, चीनी और अरबी और दो क्षेत्रीय भाषाएं तमिल और बंगाली भाषा पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा। वहीं एक छात्र को एक विदेशी भाषा और एक क्षेत्रीय भाषा चुनना शिक्षण कार्यक्रम में शामिल है।
 
प्रवेश परीक्षा सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स और विश्लेषणात्मक और रिजनींग विषयों के अाधार पर ली जाएगी और इस प्रवेश परीक्षा में कक्षा 12 छात्रों के स्तर पर सवाल पूछे जाएंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS